कानपुर, आशा वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों को भोजन कराने का लिया संकल्प कोविड- 19 की महामारी के चलते हमारे देश में लॉकडान चल रहा है ऐसी त्रासदी की स्थिति में हमारी संस्था आशा वेलफेयर सोसाइटीे पिछले कई दिनों से गरीबों की बस्तियों तथा जुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर उन्हें भोजन तथा राशन (आटा, चावल, दाल, नमक, तेल आदि) देकर उन्हें खुशियाँ प्रदान कर उनका पेट भर रही है और आगे भी उनकी सहायता करती रहेगी हमारी संस्था ने आज बर्रा नौबस्ता की जुग्गी झोपडियों में जाकर भोजन वितरित किया इस अवसर पर संस्था की सचिव मिनी सक्सेना, मीनू शर्मा, अलका शर्मा, पूनम शर्मा, सौरभ सोनकर, सुमन शर्मा, ज्योति तिवारी, मो० अनीष, मो. इरशाद खान, मो० नावेद व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।