कौन

किसी के दर्द में
अब आँसू बहाता है कौन...
अगर कोई गिर जाये तो
उठाता है कौन?
थिरकते पैरों में बांध देते हैं घुंघरू
अब जिम्मेदारियां उठाता है कौन?
माँ - बाप हुए बूढ़े -
कभी छोटे के यहाँ तो
कभी बड़े के यहाँ...
उनके दर्द को समझता है कौन?
खामोश लबों पर उदासियाँ हजार
तिल-तिल घुटते हृदयों की
आज पीड़ा महसूस करता है कौन?
बाहर से हरे -भरे चमकते - दमकते
दिखते हैं जो महल
वे अन्दर से हो चुके हैं खंडहर
पर उनकी असलियत देखता है कौन ?
प्रेम की भाषा बड़ी अनमोल
पर बोलता है कौन...
सच्ची कलम लिखती है सच-सच
पर पढ़ता है कौन?


मुकेश कुमार ऋषि वर्मा



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।