मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक आपातकालीन बैठक

मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक आपातकालीन बैठक शास्त्री नगर क्षेत्र में की गई बैठक में पहुंचे लाजपत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह से ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने लॉक डाउन के समय बस्तियों में रहने वाले मजदूरों एवं निवासियों को होने वाली दिक्कतों पर चर्चा की ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा विगत 23 मार्च से भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है जो की संपूर्ण लॉक डाउन तक जारी रहेगा  ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 51000 रुपए दिए जा चुके हैं मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जगत जननी मां दुर्गा का भव्य मंदिर गंगा बैराज पर निर्माणाधीन है अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि मां दुर्गा के भव्य मंदिर में ही एक विशालकाय गंगा कुंड की स्थापना ट्रस्ट के द्वारा की जा रही है जिसमें आए हुए भक्त स्नान कर माता के दर्शन कर सकेंगे अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जल्द ट्रस्ट के द्वारा गरीब असहाय निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह भी ट्रस्ट कराएगी इस मौके पर सतीश शुक्ला संजय शर्मा संजीव वर्मा शिव शंकर अमित गुप्ता अजय चौरसिया मनीष मौजूद रहे ।।




  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।