ये संध्या की बेला का सूनापन
ये संध्या की बेला का सूनापन उस पर  एक तुम्हारी यादों की कसक,

तुम्हें जाना था तुम चले गए पर मैं तुम्हें भूल ही नहीं पा रही.!

मूक आह ओर वेदनाओं के प्याले, साँसे रूँधती अश्कों की जंजीरे हृदय आकाश के उजाले पर अंजन सी प्रसरते रह रहकर रुलाती है.! वो उस पूनम की रात का सफ़र तुम्हारी आगोश में फ़डफ़डाते नाजुक तन की सिहराई कम्पन, प्यासे चुंबन होंठों की हंसती पीर में मोती से अश्रु की पात भर जाते है.!

सप्तर्षि की चाल से पुछूँ या मंद बहती बयार से मुँह मोड़ कर जाने वाले मैं किससे पुछूँ पता तेरा 

याद में तेरी पल पल रोते मुर्झाए से लोचन फ़रियाद किए जाते है.!

कण-कण समेटे जाऊँ डूबते आदित का उजाला फिर भी

शाम के झीने उजियारे में बिखरा मेरे मानस का अंधेरा,ना कोई खबर ना संदेशा तेरा ,

अब तो उम्मीदों के मोती अलसाकर आँखों से गिरते जाते है,

कहीं से आ जाओ कुछ तो बता जाओ 

मैं तुम्हें भूल ही नहीं पा रही हूँ।

 


            भावना ठाकर



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।