भारत का सबसे बड़ा हित नेपाल में लोकतंत्र की मजबूती में ही है !

हम भारत और नेपाल का सदियों से बेटी और रोटी का रिश्ता रहा है, भारत में या नेपाल में किसी प्रकार की कोई भी घटनाएं घटती है तो कहीं ना कहीं दोनों देशों पर गहरी असर पड़ती ही है ।देखे तो नेपाल में इन दिनों फिर से राजनीतिक उठापटक चालू हो गया है, देखने में आया है कि राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी ने नेपाल में संवैधानिक राजशाही तथा हिंदू राष्ट्र की बहाली के लिए पिछले दिनों काठमांडू में प्रदर्शन भी किया। फिर प्रदर्शनकारियों ने अपने सभा के दौरान प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा संसद भंग किए जाने की आलोचना भी किए, वही नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने तथा देश में संवैधानिक राजशाही बहाल करने की भी मांग किया गया है। वैसे साथियों देखे तो नेपाल में लोकतंत्र की रक्षा तथा राजनीतिक स्थिरता के लिए अब संवैधानिक राजशाही तथा हिंदू राष्ट्र की बहाली के अलावा ऐसा  लगता है कि कोई  भी विकल्प नहीं है।देखे तो 2006 के सफल जन आंदोलन के बाद राजशाही को खत्म कर दी गई थी तथा फिर 2008 में नेपाल को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित किया गया था। हम सभी जानते ही हैं कि 2018 में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पार्टी ने मिलकर ही एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी बनाई थी, कहीं ना कहीं इस पार्टी की नींव रखने में चीन की अहम भूमिका बताई जाती रही है, ऐसे में नेपाल की सत्ताधारी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी पर कहीं ना कहीं चीन का गहरा प्रभाव पड़ा है। इसी कारण से दोस्त चीन भी नहीं चाहता है कि पार्टी के भीतर फुट पड़े , लेकिन साथियों इस बार फिर से यह पार्टी विभाजित होने के कगार पर पहुंच गई है। वैसे शुरुआत से ही देखे तो नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के लिए कोई एक ही कारण हो ऐसा नहीं कह सकते हैं, नेपाल में दशकों की राजनीतिक उथल-पुथल के बाद यह कहीं ना कहीं यह पहला मौका था जब नेपाल में लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर बहुमत वाली स्थाई सरकार आई थी, जो कि इस सरकार से लोगों की अपेक्षाएं बहुत थी, लेकिन फिर नेपाल में संसद भंग करनी पड़ गई । देखे तो बहुमत होने के बाद भी स्थायित्व का अभाव रहा है,जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों , उनकी नीतियों व कहीं ना कहीं उनकी अनुभव और दूरदर्शिता को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। देखे तो नेपाल में 90 के दशक में माओवादियों ने देश में लोकतंत्र कायम करने और एक नए संविधान की गठन करने के अपने संघर्ष में कामयाब तो हो गए लेकिन उसमें लगातार स्थिरता ही बनी रही, अब सोच कर देखो कि नेपाल में संसद बहाल होने के बाद से अब तक 10 प्रधानमंत्री हो चुके हैं। अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नेपाल में 5 वर्ष का अपना  कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएं हैं। देखे तो भारत की नेपाल में गहरी हिस्सेदारी है और वह चीन के प्रभाव में वृद्धि भी नहीं देखना चाहता है, लेकिन कुछ बीते हुए मौकों को याद करा जाए तो हमें पता चलता है कि ओली भारत का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति नहीं है। हमारे यहां भी कुछ लोग हैं जो नेपाल में राजशाही को बहाल करना चाहते हैं, हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं, सरकार में उनका  कहीं ना कहीं उनका अपना प्रभाव और हिस्सा हो सकता है लेकिन भारत का सबसे बड़ा हित नेपाल में लोकतंत्र की मजबूती में है।


कवि विक्रम क्रांतिकारी











1         यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रू से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें