सहमी आंखों में इंतजार
आंगन में बैठी केसर देवी सूरज की तपन ले रही थी | तभी बेटा लालचंद आता है | मां से कहता है, मां अगले महीने होली का त्यौहार आ रहा है | इस बार तुम हमारे लिए घर पर ही हिस्से-गूजे बनाना !  मां कहती है ठीक है | अगले दिन केसर देवी अपनी पड़ोसन पिंकी से यह सब बात बताती है | मेरा बेटा हिस्से-गूजे बनाने की बात कह रहा था | बहन तुम्हें तो पता ही है | घर राशन की कमी है | पिंकी ने बताया कि तुम अपना राशन कार्ड बनवा लो, फिर आपको सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन मिल जाएगा  | उसने पूछा यह सब कहां से बनेगा | क्योंकि वह पढ़ी-लिखी नहीं थी | पिंकी ने बताया कि सब राशन डीलर की ही बनवा देगा |

केसर अगले ही दिन अपनी ग्राम पंचायत में राशन डीलर के पास जाती है | और कहती है  कि मुझे राशन कार्ड की जरूरत है | राशन डीलर ने बताया, कि राशन कार्ड तो आपका बन जाएगा | लेकिन पांच सौ रुपए का खर्चा आएगा | यह बात सुनकर केसर सहम जाती है | अपने मन में कहती  है | कि अगर मेरे पास अगर पांच सौ रुपए होते तो मैं राशन खरीद लेती | डीलर कहता है क्या हुआ ? बनवाना है तो बताओ नहीं तो आगे निकलो | केशर निराश होकर, रोने की आवाज़ में कहती है, मेरे पास पांच सौ रुपए नहीं है | आपको तो पता ही है, कि मेरे पति सुरेश की मृत्यु पांच महीने पहले ही हुई हैं | पूरा पैसा उनकी बीमारी में खर्च हो गया है | अब मेरे पास एक फूटी कौड़ी तक नहीं है | घर में तीन बेटे एवं दो बेटियां  हैं  | बहुत छोटे बच्चों का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा है | फिर आप ही बताओ मैं आपको पांच सौ रुपए कहां से दे दूं ?

राशन डीलर का दिमाग बहुत शातिर था | उसने कहा मैं आपकी सहायता कर सकता हूं | लेकिन तुझे मेरी सहायता करनी पड़ेगी! केसर ने जवाब में पूछा कैसी सहायता! डीलर बोला तुम तो सब जानती हो फिर क्यों पूछ रही हो ?  यह सुनकर केसर दंग रह जाती है | और उसी वक्त वह राशन डीलर के यहां से निराश होकर घर वापस आ जाती है | पूरी रात उसे नींद नहीं आती है | सोचती रहती है, कि मुझे क्या करना चाहिए? उसने अपने मन में कहा | अगर आज मैंने ऐसा कोई गलत कदम उठाया | तो भविष्य में मेरे बेटे- बेटियों को ये ज़ुल्मी समाज जीना मुश्किल कर देगा |
उसने अपने आप से कहा कि मैं अपने नाम की नाक की छोटी सी वाली बेच कर राशन कार्ड बनवा के रहूंगी |

सुबह होते ही बिना खाना खाए हुए केसर बनिए की दुकान पर पहुंच जाती है | कहती है कि मुझे पैसे की जरूरत है, इसलिए मैं यह बेचने आई हूं | वनिया नाक की बाली को बिना तोले हुए |पहले वाली फ़िर केसर की तरफ देखता हुआ बोलता है | और कहता यह तो केवल पांच सौ तीस रुपए की बिच पाएगी | उसने कहा ठीक है आप मुझे 530 दे दो | रुपए लेकर वह उसी राशन डीलर को अपना एवम् अपने बच्चों का आधार कार्ड के साथ  पैसे दे देती है | डीलर कहता है, आखिर तुम 500 रुपए ले ही अाई | डीलर पैसे लेते हुए कहता है अब तेरा राशन कार्ड बन जाएगा | तू 15 दिन बाद अपना कार्ड ले जाना |
फिर वह घर वापस आकर अपने बच्चों को राशन कार्ड बनवाने की बात करती हुई खुश होती है |

अब वह 15 दिन बाद राशन डीलर के पास जाती है | और कहती है कि मेरा राशन कार्ड दे दो | डीलर उसको हाथों में राशन कार्ड थमा देता है | और कहता है कि अगले महीने से तुझे  तेरा  30 किलो राशन सस्ते दामों में मिल जाएगा |
होली के त्योहार के चार दिन पहले ही राशन बटना प्रारंभ हो जाता है | उसकी पड़ोसन पिंकी भी राशन ले चुकी थी | केसर बेटे लालचंद को राशन लेने के लिए कंट्रोल पर पहुंच जाती है | दो घंटे तक लाइन में लगने के बाद उसका नंबर आता है, वह बहुत उत्सुक थी | कि उसे इस बार राशन मिल ही जाएगा | हुआ यह कि केसर का अंगूठा फिंगर मशीन पर लगाया और फिंगर  सफल रहा | लेकिन राशन डीलर अपनी खुन्नस निकालने के लिए उसने केसर से झूठ बोल दिया | कि तेरा राशन इस बार सरकार ने नहीं भेजा है | वह कहती है मैं मर जाऊंगी | गरीबी के कारण मेरे परिवार की हालत बहुत दयनीय है | इस बार राशन नहीं मिला तो मेरे घर में होली का त्यौहार सूना रह जाएगा | वह डीलर से प्रार्थना करती हुई कहती है, अब मुझे क्या करना है ? जिससे मुझे राशन मिल जाए | कहता है कि आप लखनऊ जाकर सरकार से मिले वही आपको राशन दिला सकती है | राशन डीलर कितना आदमखोर है कि उसे उत्तर प्रदेश सरकार से भी डर नहीं है |

बेचारी केसर बेटे लालचंद के साथ खाली हाथ ही निराश होकर घर लौट आती है | और अपने आप को मन ही मन कोसती है कि आज मैं पढ़ी-लिखी होती ! तो मैं अपना हक-अधिकार लड़ झगड़ कर ले लेती | मैं आज प्रतिज्ञा करती हूं  | कि मैं खाना नहीं खाऊंगी लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ आऊंगी | भविष्य में मेरी जैसी लाचार केसर ना बन पाए | साथ में किसी राशन डीलर की शिकार ना हो सके |
क्या इस बार होली के त्यौहार पर अपने बच्चों को केसर हिस्से- गूजे खिला पाएगी?

आखिर सहमी आंखों में इंतजार रहेगा...............

-अवधेश कुमार निषाद मझवार
ग्राम पूठपुरा पोस्ट उझावली
फतेहाबाद आगरा उ. प्र.-283111
Mob. 8057338804












1         यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रू से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें