छात्रों में सकारात्मक सोच को विकसित करेंगे काउंसलर्स : डॉ सुधांशु राय



( स्वैच्छिक दुनिया ) :- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में पोस्ट कोविड तनाव प्रबंधन पर वेबीनार का आयोजन किया गया l

काउंसलिंग सेल प्रभारी डॉ सुधांशु राय ने कहा कि पोस्ट कोविड ने बड़ी संख्या में लोगों को तनावग्रस्त कर दिया है ऐसी स्थिति में काउंसलर को व्यक्ति के अंदर सकारात्मक सोच को विकसित करना सबसे महत्वपूर्ण है l काउंसलिंग सेल की सदस्य पूर्व प्राचार्य डॉ नूतन वोहरा ने कहा कि हमें कोरोना का भय ना ही रखना है और ना ही दूसरों में रहने देना है l उन्होंने कोरोना का तनाव ना पालकर उससे लड़ने पर बल दिया l

विशिष्ट वक्ता प्रधानाचार्य डॉ परमजीत कौर ने बच्चों के ऊपर तनाव का प्रभाव कम करने पर फोकस करते हुए कहा कि अपने बच्चों को रचनात्मक कार्यों जैसे पेंटिंग बागवानी हैंड मेड कार्य इत्यादि में लगाने को कहा l बृहस्पति महाविद्यालय की शिक्षक डॉ नीता अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले कोरोना समय से प्रतिदिन छात्र छात्राओं के फोन आते हैं जो अपनी दिशा से भटक रहे हैं अतः इस समय काउंसलर को उनका मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है l काउंसलिंग सेल की सदस्य एवं महिला महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ  नीता मिश्रा ने पोस्ट कॉविड के समय को बेहद संवेदनशील बताते हुए एहतियात बरतने को कहा l काउंसलिंग सेल सदस्य विश्वविद्यालय की डॉ अर्पणा कटियार ने कहा कि काउंसलिंग सेल छात्र छात्राओं के साथ जनमानस को भी योगदान कर रहा है ,संयोजक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि काउंसलिंग एवं मोटिवेशन हेतु कोई भी छात्र छात्राएं, अभिभावक या जनमानस  परामर्श प्राप्त कर सकता है ,मोटिवेशनल काउंसलिंग हेतु ,डॉ सुधांशु राय मुख्य काउंसलर से 82 99 173 086 पर प्रतिदिन समय अपराहन 3:00 बजे से 5:00 बजे तक ,पर्सनल काउंसलिंग हेतु डॉ नूतन वोहरा से 9307096677 पर मध्यान्ह 12:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे  के मध्य संपर्क कर सकते है। 


1         यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रू से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें