जॆनस इनीशिएटिव के संस्थापक डा  पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा  मास्क लगाओ कोरोना भगाओ  विगत  2 वर्षों से  लगातार  लोगों को जागरूक करने का देशव्यापी  अभियान कर रहे हैं।

 ( स्वैच्छिक दुनिया ) :-  Janus initiative के संस्थापक डॉक्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव जी और उनकी  टीम ने लखनऊ और बाराबंकी में " मास्क लगाओ और कोरोना भगाओ और बच्चों की स्वच्छता किट का वितरण" अभियान की शुरुआत की। इसमें सीएचसी, गोसाईंगंज, लखनऊ में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एन 95 मैड वितरित किए, इसके बाद गंगागंज, जिला बाराबंकी के पास गांव मानकपुर में मास्क वितरण और स्वच्छता किट वितरण किया।  टीम के सभी सदस्यों लेफ्टिनेंट कर्नल मोहंता, डॉ हर्षवर्धन, डॉ दीप्ति, डॉ केएन द्विवेदी, डॉ उदिता दीवान, डॉ मानवेंद्र सिंह, श्री दिलीप यशवर्धन, श्री अमित श्रीवास्तव, श्रीमती मणि द्विवेदी, श्री संजीव श्रीवास्तव, श्री अश्विनी, डॉ धर्मेंद्र शर्मा,  आशीष और स्वयंसेवकों श्री राकेश, श्री शाश्वत श्री चंदनजी और सुश्री स्नेहा को  विशेष धन्यवाद ,इसी तरह दूसरी टीम की ओर से ग्राम सभा हेमरिया टिकोरा मोड़ जनपद बहराइच में विगत वर्षो के भांति पुनः एक बार फिर से मास्क वितरण किया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज बहराइच के प्रोफेसर डॉ राजेश चतुर्वेदी जी रहे जिन्होंने गांव के लोगो को कोरोना महामारी के बारे में जानकारी दी और लोगो को इस के बारे में जागरूक और सचेत किया और महामारी की तीसरी लहर के बारे में सबको बताया और सतर्क किया ,जिसमे Janus की सभी टीम के सदस्य आशीष श्रीवास्तव जी ,शालिनी श्रीवास्तव जी ,सुंदरलाल अवस्थी जी ,निशी श्रीवास्तव ,अरविंद श्रीवास्तव जी और जिला पंचायत  वार्ड नं 34 के गंगूराम निषाद जी, बुधराम निषाद जी ,पप्पू निषाद जी और सदस्य क्षेत्र पंचायत रोहित (हीरू) श्रीवास्तव जी मौजूद रहे ! तीसरी टीम ने अजय कुमार शुक्ला जी की अगुवाई में गाजियाबाद में मास्क और स्वच्छता किट का वितरण किया और यही कार्यक्रम श्री नारायणन के नेत्तृत्व में कुरूर( तमिलनाडु) में आयोजित किया गया Janus initiative का mask on corona gone यह आयोजन भारत के हर कोने में हो रहा है। और यह अभियान 10 अगस्त तक चलेगा।


1         यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रू से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें