डाक विभाग की नई पहल! अब स्पीड पोस्ट से गंगा में कराएं अस्थियों का विसर्जन, LIVE देखें वीडियो


( स्वैच्छिक दुनिया ) :- हिन्दू धर्म में पवित्र गंगा नदी में अस्थि विसर्जन की परंपरा है. लोग वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया में अस्थि विसर्जन और श्राद्ध कर्मकांड कर मृतात्माओं को शांति दिलाते हैं. कोरोना काल के दौर में डाक विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. अब लोग अपने परिजनों की अस्थियां स्पीड पोस्ट से भेज सकेंगे. वहां संस्था के प्रतिनिधियों की ओर से विधिवत अस्थि विसर्जन व श्राद्ध आदि कर्मकांड कराए जाएंगे. वहां संस्था के प्रतिनिधियों की ओर से विधिवत अस्थिविसर्जन सहित श्राद्ध आदि कर्मकांड कराए जाएंगे इस सुविधा के इच्छुक लोगों को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल http://omdivysdarshan.org पर रजिस्ट्रेशन करवाना. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद डाकघर के जरिए अस्थियों का पैकेट स्पीड पोस्ट से काशी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया भेजा जाएगा. अस्थि पैकेट को अच्छी तरह से पैक कर इस पर मोटे अक्षरों में ओम दिव्य दर्शन अंकित करना होगा, ताकि उसे अलग से पहचाना जा सके. पैकेट पर भेजने वाले का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर भी लिखना होगा. स्पीड पोस्ट का शुल्क भेजने वाले से ही लिया जाएगा. डाकघर में पैकेट प्राप्त होने के बाद उसे ओम दिव्य दर्शन के पते पर भेज दिया जायेगा पैकेट प्राप्त होने के बाद इसे ओम दिव्य दर्शन के पते पर पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद ओम दिव्य दर्शन संस्था पंडितों के माध्यम से इसका विधिवत अस्थि विसर्जन एवं श्राद्ध संस्कार पूर्व निर्धारित समय के अनुसार करेगी कोरोना संक्रमण के दौर में अनेक लोगों ने अपनों को खो दिया और उनका विधिवत अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका. सनातन धर्म में पवित्र नदियों में अस्थि विसर्जन की परंपरा है. इसी के मद्देनजर की गई पहल के तहत देश के किसी भी कोने से अस्थियां डाकघरों से स्पीड पोस्ट के माध्यम से उक्त जगहों पर भेजी जा सकेंगी. इसके तहत देश के किसी भी कोने से अस्थियां डाकघरों से स्पीड पोस्ट के माध्यम से इन जगहों पर भेजी जा सकेंगी I

1         यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रू से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें