दयानन्द गर्ल्स कालेज के प्रागंण में मिशन शक्ति तृतीय चरण हेतु विभिन्न सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।


( स्वैच्छिक दुनिया ) , कानपुर :- प्रथम में योग एवं व्यायाम  योग  प्रशिक्षक व मिशन प्रभारी डा० पूनम द्विवेदी द्वारा कराया गया। सत्र में उन्होंने लेटकर सुपाइन ब्रिदिंग एक्सरसाइजस 

कैसे की जाती हैं बताया -  Straight leg raise breathing with alternate legs and with both legs  का प्रदर्शन कर छात्राओं को उनके लाभों से अवगत  कराया।सत्र का समापन IRT Instant Relaxation technique द्वारा किया गया। इस  टेक्नीक से छात्राओं ने आराम व आनंद का अनुभव किया। दूसरे  व तीसरे सत्र (9 से 11 बजे तक) में हिन्दी दिवस पर व्याख्यान माला प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी विभाग की डाक्टर सुमन सिंह द्वारा किया गया। व्याख्यान  के विषय "वर्तमान समय में हिन्दी का महत्व",व "हिंदी के बढ़ते कदम " थे। छात्राओं को व्याख्यान के लिए 4 से 5 मिनट का समय दिया गया।निर्णायक  डा.स्वाति सक्सेना व डा. शुभ्रा राजपूत थीं।21छात्राओं ने व्याख्यान माला में प्रतिभाग किया । राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी

 डा० सुनीता आर्या व डा० अर्चना दीक्षित  का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष   योगदान  रहा। कार्यक्रम में 72 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या डाॅ साधना सिंह 

ने  हमारे जीवन में हमारी मातृभाषा हिन्दी का महत्व समझाते हुए  कार्यक्रम का समापन किया।


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें