के० बी० राइटर्स साहित्यिक मंच की तृतीय पुस्तक "हिन्द गाथा" प्रकाशित हुई। यह पुस्तक एक साझा काव्य संग्रह है, जिसे युवा साहित्यकार श्री चन्दन केशरी जी के द्वारा सम्पादित किया गया है।



( स्वैच्छिक दुनिया ) :- मंच के अध्यक्ष एवं संचालक श्री कुन्दन केशरी जी ने बताया की इस पुस्तक में कुल 100 देशभक्त रचनाकारों की रचना सम्मिलित है। सभी रचनाएँ देशभक्ति से परिपूर्ण है, जो हमारे भारत के सैनिक, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, वीर क्रांतिकारी, तिरंगा झंडा, भारत की संस्कृति व सभ्यता इत्यादि विषयों पर लिखी गई है। हमारा मंच 1 वर्ष से अधिक समय से हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

मंच के संस्थापक व हिन्द गाथा पुस्तक के सम्पादक श्री चन्दन केशरी जी ने कहा की पुस्तक सम्पादित करने का अनुभव बहुत ही खास रहा और इसमें मुझे जो सीख, सम्मान व साथ मिला है, ये अपने आप में बहुमूल्य है। पुस्तक का कण-कण देशभक्ति से भरा है। ई-बूक के दौर में पुस्तक का महत्व कम नहीं होना चाहिए, इसके लिए हमारा मंच लगातार कार्यरत है।

जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस स्वर्णिम अवसर पर के० बी० राइटर्स साहित्यिक मंच ने भी अपना साहित्यिक योगदान देते हुए यह पुस्तक हिन्द गाथा देश को समर्पित किया है। इस पुस्तक में सम्मिलित सभी रचनाकारों को डिजिटल सहभागिता प्रमाण पत्र तथा डिजिटल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है।

गौरतलब है की इससे पहले मंच की पुस्तक "सफलता : सफर संघर्षों का" एवं "प्रेरणा" भी प्रकाशित हुई थी, जिसे पाठकों ने खूब सराहा और प्रसिद्धि दिलाई। शीघ्र ही मंच की एक और पुस्तक "कहानी लोक" भी प्रकाशित होने वाली है, जिसके लिए कहानियों के चयन का कार्य जारी है। यह मंच साहित्य के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता है और मंच से अनगिनत रचनाकार जुड़े हुए हैं। मंच के द्वारा कई तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएँ करवाई जाती है।

इस पुस्तक में मंच के संस्थापक एवं हिन्द गाथा पुस्तक के सम्पादक चन्दन केशरी, मंच के अध्यक्ष एवं संचालक कुन्दन केशरी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया से छगनलाल मुथा एवं भारत के विभिन्न प्रांतों से गणपत लाल उदय, अमित तिवारी, नन्द कुमार, संध्या तिवारी, डॉ० शाहिदा, संकेत सिंह, संजय कुमार राव, शिखा सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, ममता रिछारिया, प्रो० एन० शान्ति कोकिला, प्रियदर्शनी आचार्य, आशिमा वार्ष्णेय 'राज', माधुरी वर्मा, मुकेश नेगी, सुरेश सचान पटेल, सुरेंद्र शर्मा "शिव", गिरीश चन्द्र ओझा, प्रेम कुमार त्रिपाठी 'प्रेम', ओम प्रकाश आस, डॉ० सुरेंद्र दत्त सेमल्टी, सौरभ स्नेही, पूजा अग्रवाल, डॉ० राजकुमार शांडिल्य, डॉ० रत्ना मानिक, शिवप्रकाश अवस्थी, रेखा चमोली, स्नेहा चौहान, कुमार अभिषेक आनंद, नरेश कुमार 'निराला', अंजू सक्सेना, प्राची मित्तल, डॉ० राजेश कुमार, अक्षय कुमार सक्सेना, डॉ० रमेश चंद शर्मा, सुमित सिंह "पवार", कृष्ण कान्त बडोनी, सरोज माहेश्वरी, भाष्कर बुड़ाकोटी "निर्झर", सुषमा पारख, नीतू जोशी, रचना गुलाटी, अभिषेक विश्वकर्मा, डॉ० परशुराम गणपति मालगे, श्रद्धा परिहार, माधुरी मिश्रा "मधु", सुखप्रीत सिंह "सुखी", तुलसीराम राजस्थानी, विजय कुमार तिवारी "विशु", डॉ० गीता पांडेय "बेबी", डॉ० मीतू सिन्हा, कुमार विवेक 'मानस', मिथिलेश तिवारी 'मैथिली', मंजू दुबे, शालिनी शर्मा "स्वर्णिम", गजानंद डिगोनिया, स्मिता वीरेंद्र जोशी, विजय पुरोहित, मनस्वी त्यागी, आचार्य धनंजय पाठक, प्रियदर्शन कुमार, गौरव कर्ण, प्रिंस पुरुषार्थी, ज्ञानवती सक्सेना 'ज्ञान', प्रतिभा बिलगी "प्रीति", अरुण चक्रवर्ती, पुनीत सत्यम, रमाकांत सोनी, धन सिंह मेहता "अनजान", डॉ० मधुसूदन तिवारी, प्रियंका पांडेय त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव "शिखर", डॉ० अमरेन्द्र वर्मा, संध्या सेठ, डॉ० विशाल सिंह 'वात्सल्य', शैला पांडे, प्रमिला श्री 'तिवारी', हृदेश वर्मा 'महक', सोनी चौधरी, जबरा राम कंडारा, पुष्पा मिश्रा, डॉ० रामदुलार सिंह पराया, आशीष द्विवेदी समदरिया, डॉ० आकांक्षा, सत्येंद्र पाण्डेय 'शिल्प', सोमदत्त शर्मा आसरी, पप्पू यादव, बबीता माँधणा, प्रकाश मंगर, डॉ० "कँवल" गुरमीत सिंह, रमा भाटी, पूनम सिंह, जे पी डिमरी, बबिता कुमारी, प्रिया प्रसाद, रणजीत कुमार, विशेन्द्र चंद्र की रचना सम्मिलित है।

1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें