गौ माता की सेवा करने से सुख सम्रद्धि का वास



( स्वैच्छिक दुनिया ) , चिड़ावा 12 अक्टूबर :- हिन्दू संस्कृति में गाय को माँ का दर्जा दिया गया है। गौमाता में  33 कोटि देवी देवताओं का वास माना जाता है। अतः गौमाता की सेवा करने से तैतीस कोटि देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने के समान फल की प्राप्ति होती है।

 यह उद्धगार अंतरराष्ट्रीय लेखक,पत्रकार व वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर धरा गवर्नर डॉ शंभू पवार ने आज श्री कृष्ण गौशाला चिड़ावा में व्यक्त किए। डॉ. पवार ने कहा गौ माता की सेवा करने से  सुख समृद्धि ,संतान व दीर्घायु प्राप्त होती है।पापों का नास होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।जो मनुष्य गौ सेवा श्रद्धा व विश्वास  से करता है, उसको चारो धाम की यात्रा के समान पुण्य की प्राप्ति होती है।
 डॉ. शंभू पवार आज अपनी माताश्री स्वर्गीय सुगनी देवी पवार की 25 वी पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति चिड़ावा श्री कृष्ण गौशाला में गौ माताओं कोआहार (दलिया व गुड़ ) खिलाया। इस अवसर पर विजय पवार, सुभाष पवार, अभिषेक पवार, अंकित पवार व नन्ही यशस्वी ,यसु ने भी गौ माताओं को आहार खिलाया। उल्लेखनीय है डॉ.शम्भू पवार अपने व अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस पर एवं माता पिता की पुण्यतिथि पर गौशाला में गौ माताओं को चारा, दलिया, गुड़, आदि आहार खिलाते है। इस अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी परसराम सूरजगढ़िया,सुरेश कुमार डालमिया, संदीप कुमार, गोविंद राम लाम्बिवाला  ने  डॉ. पवार का इस पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुवे प्ररेणादायक कार्य बताया।


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें