भारत सेवा आश्रम श्री बद्रीनाथ धाम मे आयोजित आध्यात्मिक कवि सम्मेलन

( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- उत्तराखंड, श्रीबद्रीनाथ धाम में आध्यात्मिक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन देश के सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ० राधेश्याम मिश्र जी के संयोजन/संचालन में श्रोताओं से खचाखच भरे श्री भारत सेवाश्रम संघ के सभागार में भव्यता पूर्ण हुआ !

      कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कथावाचक पं० रामदेव चतुर्वेदी जी ने की ! साथी कविगण शरदकान्त मिश्र 'लंकेश', एडवोकेट वेद प्रकाश 'मणि', डॉ० कमलेश शुक्ला कीर्ति, डॉ० मीनाक्षी शास्त्री, आकाश चतुर्वेदी रहे !

      इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथावाचक पं० रामदेव चतुर्वेदी जी एवं प्रमुख समाजसेवी श्री वीरेन्द्र विश्नोई आदि ने समस्त कवियों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर ससम्मान स्वरूप भेंट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की !

भारत सेवा आश्रम  श्री बद्रीनाथ धाम मे आयोजित आध्यात्मिक कवि सम्मेलन मे सम्मानित करते हुए श्री वीरेंद्र विश्नोई एवं अन्य सहयोगी  , कवि सम्मेलन मे काव्य पाठ एवं संचालन करते हुए ,मंच पर  अध्यक्षता श्री राम् देव चतुर्वदी जी ने की ,मंच पर  श्री शरद मिश्र लंकेश ,श्री वेद प्रकाश मणि डॉक्टर कमलेश शुक्ला डॉक्टर मीनाक्षी शास्त्री , अकाशजी रहे ,

      कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक पं० रामदेव चतुर्वेदी जी ने कहा- भारतीय संस्कृति की रक्षा साहित्य अपनी लेखनी के द्वारा आदिकाल से करते आ रहे हैं, कवियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है !


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें