होली का चमत्कार।
शर्मा जी का परिवार और सिंह साहब का परिवार एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हो गए थे। शर्मा जी और उनके बेटे पूरे शहर में पंडिताई करते थे, लोगों के घरों में पूजा पाठ उनका नित्य कर्म था। सदाचारी और शाकाहारी परिवार, पत्नी तथा बेटी भी अत्यंत शालीन, मृदुभाषी और धर्म परायण, वहीं पड़ोसी सिंह साहब बड़े ठेकेदार, मां…
Image
कानपुर का गंगा मेला
करीब 15 साल पहले गंगा मेला के दोपहर के लगभग दो बजे बेटे के साथ उसके दादी -बाबा के घर जूही जा रही तो रास्ते मे देखा कि कई जगह लोग नाच गा रहे थे सुबह से ही लोग होली में डूबे हुए थे कुछ तो सड़को पर ही बाइक में घूम रहे थे पूरे ग्रुप के साथ जिसमे पीछे बैठे कुछ लोग पीछे की तरफ मुंह करके #ढोलक बजा  रहे थे …
सहमी आंखों में इंतजार
आंगन में बैठी केसर देवी सूरज की तपन ले रही थी | तभी बेटा लालचंद आता है | मां से कहता है, मां अगले महीने होली का त्यौहार आ रहा है | इस बार तुम हमारे लिए घर पर ही हिस्से-गूजे बनाना !  मां कहती है ठीक है | अगले दिन केसर देवी अपनी पड़ोसन पिंकी से यह सब बात बताती है | मेरा बेटा हिस्से-गूजे बनाने की बात …
Image