ग़ज़ल
गर सनम  बा  ख़बर नहीं  होती। ज़ेर   रहती   ज़बर  नहीं   होती। लोक  नायक  जो  हुक़्मरां  होते, ज़िन्दगी  पुर  ख़तर  नहीं  होती। फिरनतकलीफ़दिलकोहोतीकुछ, गर  नज़र  बद नज़र नहीं  होती। उस  घड़ी  दिल  उदास  होता है, जब दुआ  बा असर  नहीं होती। आप   गर   साथ   में   रहे  होते, ज़िन्दगी  दर   ब  दर नहीं हो…
Image
योग करें
योग करें हम योग करें, आलस सुस्ती दूर करें। तन-मन रहेगा चुस्त-दुरुस्त, जीवन को हम निरोग करी। प्रोत्साहित सबको करें, योग करें सब लोग करें। उद्देश्य यही साधा करें, सृजन स्वस्थ समाज करें। बिना खर्चे की औषधि है, इसका हम उपयोग करें। संजीवनी सा यह है कारगर, भविष्य इससे बेहतर करें।  योग करें नित्य प्रयोग क…
Image
बाबू की तस्वीर
प्यारी है न्यारी है खुशियों की उम्मीदों की पिटारी है मेरे बाबू की तस्वीर। मकान की आधार शिला बचपन का खिलौना; खटोले पर बाबू की तहमत का बिछौना! दुलार से आलिंगन से कसी हुई शरीर। उम्मीदों की पिटारी है मेरे बाबू की तस्वीर। उनकी उंगलियों का  पुष्ट सहारा; बहती हुई कश्ती का एक मात्र किनारा! वो ही दूध वो ही …