जीवन पाठ
जिंदगी मजबूत तो बनाएगी, मगर मासुमियत छीन कर। अनेक राग ,धुन सुनाएगी। मगर तेरी आवाज छीन कर। हँसना भी वो सिखाएगी। ख़ुशी की वजह छीन कर। जिंदगी चलना भी बताएगी। तेरा धरती,अम्बर छीन कर।  जिंदगी काबिल तो बनाएगी, तेरा खुद पर गुरुर छीन कर। अनेक धूप ,छाँव दिखाएगी। मख़मली तेरी चादर छीन कर। ख़ामोशी भी वो सिखाएगी, …
Image
नेताजी का भाषण
राष्ट्र और इंसानियत के लिए दिखावा करने वाले नेता जी ने मंच से जोशीला भाषण झाड़ना शुरू किया, ‘मित्रों ! मैं ये देश किसी भी हालत में बिकने नहीं दूंगा । अपने देश के नागरिकों का सिर झुकने नहीं दूंगा ।’ भाषण सुन रहे लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया । तालियों की गड़गड़ाहट बंद हुई तो एक तेज आवाज आई,  ‘…
दर्द की सज़ा
हुआ न दर्द मुझे भी हुआ करता था, जब तुम बेमतलब मुझे तकलीफ देते थे। आए न आंखों में आंसू मेरी आंखों में भी आते थे, जब तुम बिना मेरे कुछ बोले मुझे दर्द दिया करते थे। टूटा न दिल मेरा भी टूट जाता था, जब तुम पास होकर भी अनजान बन निकल जाते थे। हुई न तकलीफ मुझे भी हुआ करती थी, जब तुम औरों के लिए मुझे छोड़ च…
Image
तिरंगा
है  ऊँचा  गगन  में  उठाना  तिरंगा। जुनूं  जोश  से  जगमगाना  तिरंगा। युवासब सुनिश्चित करेंगे येमिलकर, कि  देखे  हसद से ज़माना  तिरंगा।         हमीद कानपुरी 1           यदि        आप   स्वैच्छिक   दुनिया   में   अपना   लेख   प्रकाशित   करवाना   चाहते   है   तो   कृपया   आवश् यक   रूप   से   निम्नवत  …
Image