गुरु शिष्य
गुरु शिष्य का रिश्ता है प्रेम भाव से निभता है, गुरु ज्ञान रत्नों का भंडार है देकर शिष्य को, दिलवाता समाज में प्रतिष्ठा मान-सम्मान है। शिष्य गुरु चरणों में जब झुकता है , तभी तो उसको ज्ञान अमृत फल मिलता है। आओ, गुरुओं का मान करें मिलकर दिल से उनका सम्मान करें।   राजीव डोगरा 'विमल'  हिमाचल प्र…
Image
गजल
सो रहे हों तो जगाकर तंतुओं में धार भी दो। हाशिये के आदमी को हाथ मे तलवार भी दो। क्या गज़ब की है रवायत तैरना भी खुद सिखाओ  नाव भी देदो बनाकर साथ में पतवार भी दो। उंगलियां जो मुल्क की ज़ानिब उठें दो तोड़ उनको प्यार से कोई मिले तो जिंदगी को वार भी दो। ये सियासत का जुलम फिरकापरस्तों की अदावत काटकर सिर आ…
Image
ग़ज़ल
मुहब्बत  से  घर जो  सजाने  लगेंगे। वहाँ   गूँजने    फिर   तराने   लगेंगे। अभी  मुफलिसी  में नही पूँछते जो, अमीरी  में  कल  वो बुलाने  लगेंगे। जहाँरह रहेहो महल उसको समझो, महल के  लिए  तो  ख़ज़ाने  लगेंगे। न कमजोरियाँ तुम बतानाकिसीको, वरन  लोग  फिर  आज़माने  लगेंगे। जिसे दिल नेचाहा थापहली नज़रमें, उस…
Image
तलाश आँसुओं के ढेर में...
आँसुओं के ढेर में एक मीठी मुस्कान ढूँढता हूँ , या फिर आँसुओं की धार में कुछ अं गार ढूँढता हूँ I कोई तो जाने कि इस अनजाने से शह र में, मैं घने सायों के बीच मुठ्ठी भर  आसमान ढूँढता हूँ I बहुत कुछ खोया मैंने अपना सब कु छ लुटा कर, खुशियाँ भी खोयीं, उसे बस  एक बा र अपना कर I अपनों को खोया, उन परायों के …
Image