नए भारत की संकल्पना और विसंगतियों के नित नए आयाम।
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही भारत की सरकारें वर्ष 2022 तक यह प्रयास करती रही कि एक नवीन, मजबूत भारत का उदय होगा, जहां अमीरी गरीबी, जाति, संप्रदाय और सामान्य और दलित वर्ग भेद पूर्णता समाप्त हो जाएगा,पर भरसक प्रयास के बाद भी ऐसा हो नहीं पाया हैl भारत की सफल विदेश नीति एक अच्छी नीति की शुरुआत है औ…
