पराई दीवारो में झांकना,आसां बहुत।
गुमान हो गर ,जमीर में झांक कर देख, मजलूम पर, जिन्दगी खाक कर देख। पराई दीवारो में झांकना,आसां बहुत, कभीअपनी गिरेंबा में झांक कर देख। चादरों में सुराख़ करना,आसां बहुत, अपनी फटी पैबन्द अपनी टांक कर देख। खुश है, नुक्स पर पराई मीनारों के, बारिश में ढहती दीवार ढांक कर देख, भ्रम है, तुझे,जिंदगी रंगीन है बह…
Image
ग़ज़ल
हुक़ूमत  को  डर से  चलाता  नहीं  है। कभी भी  किसी को  हराता  नहीं  है। कहीं छल से खुदको जिताता नहीं है। मुहब्बत  जो  करता  डराता  नहीं  है। जिसे देर  तक  है  चलानी   हुक़ूमत, रियाया को हरगिज़  सताता नहीं है। कहानी  नई  रोज़  लिखता  बहादुर, कभी वीर खुद को  बताता  नहीं  है। हो उस्मान  जैसा  ग़नी गर  …
Image
ग्रामीणों के प्रयास से बचा गौवंश
( स्वैच्छिक दुनिया ) आगरा :-   फतेहाबाद तहसील के गांव रिहावली में बीती रात एक गौवंश गहरे कुए में गिर गया । जिसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रमाकांत वर्मा अपने सहयोगियों के साथ हाड़ गलाती ठंड में गौवंश का रेस्क्यू करने पहुंच गये । प्रशासन का भी इसमें सराहनीय सहयोग रहा । समय रहते ग्रामीणों के सहयोग …
Image