परिधि के उस पार  काव्यसंग्रह का विमोचन


इटावा की शिक्षिका युवा कवयित्री एवं लेखिका ज्योति अग्निहोत्री 'नित्या' द्वारा रचित "परिधि के उस पार" ई-काव्यसंग्रह का भव्य ऑनलाइन लोकार्पण समारोह दिनांक 31 मई 2020 को "विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत" के तत्वावधान में जय-जय काव्यचित्र शाला के भव्य दिव्य आयोजन  में किया गया।कार्यक्रम के  अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार आ०डॉ० राजेश कुमार जैन'जी थे।कार्यक्रम संरक्षक आ०डॉ०राहुल शुक्ल 'साहिल'जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत एवं आ०कौशल कुमार पांडेय आस जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत, रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ आ०'मुसकान'जी ने माँ सरस्वती जी की वंदना की सुमधुर प्रस्तुति से किया।तदुपरांत आ०'नित्या'जी ने पं०नरेन्द्र शर्मा जी द्वारा लिखे स्वागत गीत से समस्त विद्वद्जनों का कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत किया। ज्योति अग्निहोत्री 'नित्या'द्वारा रचित  "परिधि के उस पार" ई काव्य संग्रह का लोकार्पण वरिष्ठ साहित्यकार आ०"डॉ०भगवत स्वरूप शुभम जी" ने किया।काव्य संग्रह का विमोचन करते हुए उन्होंने पुस्तक को सार्थक तथा रचनाओं को भावप्रधान एवं हृदयस्पर्शी बताया।
आ०ओम प्रकाश फुलारा'प्रफुल्ल'जी,उत्तराखण्ड इकाई अध्यक्ष, ने सहयोगी लोकार्पणकर्ता की भूमिका निभाई।कार्यक्रम अध्यक्ष आ०"डॉ०राजेश कुमार जैन जी" ने कहा कि,"प्रस्तुत ई काव्य संग्रह में कवयित्री ने कविता रूपी दिव्य सुगंधित पुष्पों की अलौकिक पुष्प वीथिका में पाठकों को आमंत्रित कर, उन्हें अपनी कविता रूपी पुष्पों से झूमती, इठलाती, मचलती, पाठकों को पल प्रतिपल विस्मित करती कविताओं से परम् आनन्द की निर्झरिणी में गोते लगवाकर सुखानुभूति प्रदान कर,पाठकों के हृदय में अपनी कोमल कविताओं की अमिट छाप छोड़ी है।"इस अवसर पर विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत के संस्थापक आ०"दिलीप कुमार पाठक'सरस'जी ने कहा कि "काव्यसंग्रह साहित्य जगत में मील का पत्थर साबित होगा।"आ०"सुशीला धस्माना 'मुस्कान'जी" ,अध्यक्ष, विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत ने कवयित्री के एकल संग्रह को अनूठा व अप्रतिम बताते हुए कहा कि प्रस्तुत काव्यसंग्रह की कोई रचना हमें सोचने पर विवश करती है तो कोई हमें प्रेरणा दे जाती है।साथ ही उन्होंने काव्यसंग्रह के संपादक आ०दिलीप कुमार पाठक'सरस',संकलनकर्ता आ०ओम प्रकाश फुलारा 'प्रफुल्ल'जी और अलंकरण प्रमुख सुमित शर्मा 'पीयूष' जी को भी विशेष बधाई दी।"परिधि के उस पार"पुस्तक के विमोचन की कड़ी में समर्पित भाव से अपना उत्तरदायित्व निभाने के लिए आ०कौशल कुमार पाण्डेय आस जी ने अपने करकमलों से ज्योति अग्निहोत्री 'नित्या' को "वागीश्वरी पुंज अलंकरण" से अलंकृत किया।उन्होंने कहा कि यह काव्यसंग्रह समाज का मार्गदर्शन करने में अपनी भूमिका रखेगा।
इस अवसर पर छंदगुरु "आ०शैलेन्द्र खरे सोम जी" एवं संस्था के सभी राज्यों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन कर आ० श्री नितेन्द्र सिंह परमार 'भारत' जी,राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत, ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।उपस्थित सभी वरिष्ठ साहित्यकारों आ० मीना भट्ट जी,आ०रवि रश्मि'अनुभूति',डॉ०प्रभा जैन,श्री मनोजकुमार तिवारी,श्री मनोज कुमार खोलिया जी,श्री संजय सिंह राजपूत'भव्य', डॉ ०राहुल शुक्ला, आ०पंकज शुक्ल "प्राणेश'जी,श्री रामस्वरूप मयूरेश जी,श्री आलोक कुमार यादव, श्री आर सी प्रधान जी ,श्री खरे प्रवेश जी,श्री आदेश शुक्ला जी, आ०मधु गौर, आ०लाडो, आ०गीतांजली, आ०मधु सक्सेना, श्री कवि कृष्ण कुमार कश्यप जी,श्री बृजेश त्रिवेदी जी ने ई काव्यसंग्रह के लोकार्पण पर कवयित्री की रचनाओं को सराहा एवं शुभकामनाएं  दीं।इनकी रचनाएँ  यू एस और भारत के विभिन्न दैनिक, साप्ताहिक एवं सांध्य समाचार पत्रों, मसिक पत्रिकाओं और ई-पत्रिकाओं में निरंतर रूप से प्रकाशित हो रहीं हैं।इस सम्मान  के पूर्व इन्हे शिक्षा और साहित्य  जगत के  प्रतिष्ठित मंचों द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, नारी शक्ति सागर सम्मान,श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान, श्रेष्ठ टिप्पणीकार जैसे अनेको लब्ध प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके है।ज्योति अग्निहोत्री मैनपुरी निवासी श्री मुन्नीलाल चौबे और अशोक चौबे की सुपुत्री हैं जो कि ग्राम बुआपुरा तहसील भरथना के निवासी श्री धीरज अग्निहोत्री की पत्नी हैं।विगत दिनो इन्हे विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान और विश्व जन चेतना ट्रस्ट द्वारा साहित्य वट सम्मान से नवाजा  चुका है।बर्तमान में यह बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम  विद्यालय रीतौर क्षेत्र भरथना जनपद इटावा पर बतौर सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।इस सम्मान के मिलने पर ज्योति को बेसिक शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों,भारतीय अटल सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु सिंह जादौन जी, वरिष्ठ गीतकार श्री पंकज कुमार शुक्ल,परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील सम्राट,भोजपुरी गीतकार संजय सिंह राजपूत, श्री धीरज अग्निहोत्री,पत्रकार अभिषेक चौबे,समस्त स्टाफ,ब्राह्मण समाज महासभा इटावा जिलाध्यक्ष अतुल शर्मा, एडवोकेट श्री किशन दुबे प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा प्रसपा,श्याम जी शुक्ला,रामजी शुक्ल,वैभव दूबे,छोटू दुबे,राहुल अग्निहोत्री,समाजसेवी सौरभ दीक्षित,मनोज तोमर,अमित भारद्वाज  आदि ने बधाई दी।




----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



  • यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

    1. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

    2. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

    3. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

    4. कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

    5. यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है



  • आप अपना कोईभी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8299881379 पर संपर्क करें।

  • अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारणडाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी पहुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें।