पहले
युद्ध से पहले शांति का प्रस्ताव होना चाहिए। मरने से पहले जीवन का एहसास होना चाहिए। नफरत से पहले मोहब्बत का इजहार होना चाहिए। छोड़ने से पहले मिलने का गुनाह होना चाहिए। इश्क करने से पहले थोड़ी आवारगी होनी चाहिए। जुड़ने से पहले टूटने का एहसास होना चाहिए। झुकने से पहले अपने आत्मसम्मान का एहसास होना चाह…
Image
सौदागर कौन है
वकीलों के पेट पर लात मार रहा कौन है सरेआम जज खरीद रहा कौन है। बिकने वालों की मंडी सज रही खरीदने वाला साहूकार कौन है। जिसे देखो अखबारों की सुर्खियों में है शाम तक रद्दियों में बिक रहा कौन है। जमीर थोक में बिक रहा सरेआम इसका भाव घटाने वाला कौन है। लाशो की भी बोली लग रही अब तो शहरो-शहर यह सौदागर कौन ह…
Image
स्वस्थ जीवन का आधार हैं पेड़-पौधे
पत्ती से लेकर जड़ों तक न जाने कितने फायदे होते हैं एक पेड़ के।  दवाइयां ,भोजन ,कपड़े से सुरक्षा तक पेड़ों के बहुत फायदे हैं । पेड़ों की खासियत यह है कि इसका कोई भी हिस्सा अनुपयोगी नहीं होता ,चाहे पत्तियां हो ,तना हो , बीज ,फल ,फूल सब कुछ इंसान और प्रकृति के लिए फायदे से भरे होते हैं । ये हमारे जीवन…
Image
पेड़ लगा
हरियाली देती सबको संदेश, पेड़-पौधे लगाओ, स्वर्ग बने देश ।। उद्योगों की आंधी में, विनाश रूपी विकास में, मत क्षति पहुंचाओ प्रकृति को- सभ्य समाजी बनकर पर्यावरण बचाओ । पेड़ लगाओ- पेड़ लगाओ, फोटो मत खिंचवाओ ।। हम बदलेंगे तो तस्वीर बदलेगी धरा की -  प्रकृति का संरक्षण करके, ओजोन परत न गलने देंगे, हम पुन…