पिता बच्चों के सामने मुस्कुराता है
जिम्मेदारियों की भट्टी में  सुलगते हुए भी , पिता सदा बच्चों के सामने मुस्कुराता है  हर मोड़ पर दिल पर  पत्थर रख, अपनी ख्वाहिशों को  दफन करके भी  बच्चों के सामने मुस्कुराता है।  खुद चाहे अनपढ़ हो  बच्चों की तालीम के वास्ते  तपती धूप में भी मुस्कुराता है।  चाहे जितना भी टूट जाए मगर  परिवार के लिए बरग…
Image
मिल्खा सिंह
वो भागता रहा जीवन भर देश की खातिर फर फर फर.... हौसलों से जिसने झुका दिया था आसमां रफ़्तार से जिसने चीते को कर दिया था फ़ना... आज आलिंगन हो गया मृत्यु से उसका सो गया हमेशा के लिए मिल्खा सिंह नाम था जिसका... वो देश को दौड़ना सिखा गया वो दुनिया में जीत का परचम लहरा गया.. अमर हो गया वो जट प्यार से जिसे कह…
Image
तुम्हारे साथ
मैं हर जगह हर पल तुम में ही हूं। तुम्हारे चेहरे पर आई हर खामोशी में मैं हूं। तुम्हारी आंखों में आई  हर नमी में मैं हूं। तुम्हारे गालों में आई हर मुस्कान में मैं हूं। तुम्हारे चेहरे पर आई हर खुशी में मैं हूं। तुम्हारी आंखों में बहते हर अश्क में मैं हूं। तुम जहां रहती हो वहां की बहती हवा की खुशबू में…
Image