मां शेरावाली
मां शेरावाली, अष्ट भुजाधारी।  नवदुर्गा रूपा, भक्तों की महतारी।  पापनाशिनी दुख हरनी, भक्तों की है प्यारी। नवरात्र में करते पूजा, सब मिलकर नर नारी। नाम सुमिरन मात्र से ही, पापी पाप मुक्त हो जावे। जो धरता तेरा ध्यान, वह जन्म जन्म सुख पावे। गले में तेरे नर मुंडो की माला,  तेरी महिमा है बड़ी भारी। शेर प…
Image
नवरात्रि
शक्ति के दोहे ------------------ शक्ति नवल इक चेतना,शक्ति दिव्यता-रूप। जिसमें शीतल चाँदनी,है दिनकर की धूप।। बिना शक्ति संकल्प ना,नहिं जीवन अभिराम। शक्ति-संग गतिशीलता,मिलते नव आयाम।। निश्चय में इक शक्ति है,जिसमें है आवेग। शक्ति सदा उत्थान का,देती है नित नेग।। नारी में अति शक्ति है,वह रखती नौ रूप। सभ…
Image
दीप जलाएं
आओ सब जन मिलकर दीप जलाएं । अंधेरा मिटाकर उजाला घर ले आएं ।। आओ सब जन मिलकर रंगोली सजाएं । घर - आंगन में ढेरों खुशियां बिखराएं ।। रात अमावस की काली - काली तो क्या दीपशिखा से कोना -कोना करें प्रकाशित, आओ सब जन मिलकर दिवाली मनाएं ।। हृदय से झूठ, छल, कपट सब मिटाएं । बस प्रेम के दीपक सदा घर-घर जलाएं ।। …