(कविता:)कूड़ा करकट यहाँ-वहाँ मत फैलाओ  कूड़ेदान में ही कूड़ा डाल के आओ 
कूड़ा करकट यहाँ-वहाँ मत फैलाओ 

कूड़ेदान में ही कूड़ा डाल के आओ 

 

आओ-आओ प्यारे-प्यारे बच्चों आओ 

एकसाथ मिलकर भारत स्वच्छ बनाओ 

 

स्कूल हो या घर, सड़क हो या मैदान 

सर्वत्र चलायें स्वच्छता अभियान 

 

स्वच्छ रहे परिवेश हमारा करलो ये प्रण 

निश्चय ही बलवान बने अपना तन-मन 

 

बापू ने स्वच्छता की अलख जगाई थी 

मोदीजी ने पुन: हम सबको याद दिलाई थी 

 

कभी खुले में शौच नहीं करेंगे भाई 

शौच के बाद साबुन से करेंगें हाथ धुलाई 

 

गली-मुहल्लों में कीचड़ न बनने देंगे 

मच्छर-मक्खी,कीट पतंगे न पलने देंगे 

 

हम बच्चे मिलकर नया भारत बनायेंगे 

स्वच्छता अभियान को सफल बनायेंगे 

 

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा 



  • किसीभी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजे।

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8318895717 पर संपर्क करें।