शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार का दिया गया प्रशिक्षण
मंजर आलम उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

श्री अरविंद सोसायटी के तत्वावधान में बुधवार को मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मंजौरा में शून्य निवेश नवाचार का प्रशिक्षण दिया गया। संकुल समन्वयक कुमार राजेश रंजन की देखरेख में प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक विजय कुमार ने शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि श्री अरविंद सोसाइटी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणी संस्था है। "शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार" कार्यक्रम श्री अरविंद सोसाइटी के रूपांतर महाअभियान का हिस्सा है जिसमें एचडीएफसी बैंक का सहयोग प्राप्त है। शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार जहां शिक्षकों को अपने नए नए प्रयोग का मंच प्रदान करता है वहीं इससे बच्चों के सीखने के स्तर में व्यापक सुधार भी होता है। साथ ही बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा होती है।

     संकुल समन्वयक कुमार राजेश रंजन ने बताया कि बुधवार को संकुल के विद्यालयों के आधे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया और  शुक्रवार को शेष बचे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम दिन के प्रशिक्षण में  शिक्षक ज़फर अहमद, मो० नुरूलहोदा अंसारी, विनोद कुमार, मो० कियामुद्दीन, गुंजन कुमार सिंह, अरविंद कुमार, जयकांत कुमार, गेना प्रसाद साह, पवन मंडल, तबस्सुम बानो, प्रीति कुमारी, रंजू कुमारी, बबीता कुमारी, मधुकला, वाणिप्रिया, लखनलाल जयसवाल, मनोज कुमार, संतोष कुमार, शकलदेव टुडू,  जटाशंकर, अमित कुमार, प्रणव कुमार आदि उपस्थित थे।

                    

                मंजर आलम



  • किसीभी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8318895717 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख समाचार काव्य 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा