कानपुर,(स्वप्निल तिवारी),कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लोग ज्यादा से ज्यादा समय घरों में रहे इसके लिए शनिवार को रामानंद सागर निर्देशित रामायण सीरियल का एक बार फिर डी.डी वन पर प्रसारण शुरू हुआ 35 वर्ष पहले 25 जनवरी 1987 को रामायण सीरियल का प्रसारण दूरदर्शन पर शुरू हुआ था उस समय यह सीरियल इतना प्रभावित करने वाला था कि जिस समय इसका प्रसारण होता था सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था शनिवार को जब इस सीरियल का दोबारा प्रसारण शुरू हुआ तो तमाम लोग अपने टी.वी सेट से चिपके नजर आए कई लोगों ने लॉक डाउन किए जाने के बाद प्रधानमंत्री को मेल कर इस सीरियल का प्रसारण दोबारा शुरू करने की मांग की थी इसके तुरंत बाद केंद्र सरकार ने निर्णय लिया और शनिवार को इसका प्रसारण शुरू कर दिया वाई ब्लॉक किदवई नगर मीरा सिंह के मुताबिक आज भी सीरियल को देखकर उतना ही अच्छा लगा जितना कई वर्षों पहले देखने को मिलता था,बर्रा निवासी तापस निगम के मुताबिक आज तो वैसे भी सड़कें ज्यादातर शांत है,बारादेवी निवासी रजत तिवारी के मुताबिक यह सोचा भी नहीं था कि यह सीरियल इस तरह दोबारा देखने को मिलेगा।
- किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें।
- स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8318895717 पर संपर्क करें।
- कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा ।