चुगली से परहेज़ करें...


PRIYA RATHOR


 


'चुगली', चुगली एक ऐसा शब्द है
जिसका अर्थ है किसी एक व्यक्ति द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति से किसी अन्य तीसरे व्यक्ति की पीठ पीछे ईर्ष्या बस की गई बुराई। इसे निंदा भी कहते हैं। हमारे कई प्रसिद्ध ग्रंथों जैसे रामायण, महाभारत आदि में भी चुगली के दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं । साथ ही इसे महा पाप  भी माना गया है। वहीं अगर हम वर्तमान युग की भी बात करें तो कई मनोवैज्ञानिकों का भी यही मानना है कि जब हम किसी की बुराई करते हैं, तो हमारे चहुँ ओर नकारात्मकता फैल जाती है। और उस नकारात्मकता के केंद्र में  हम स्वयं को रख कर अपने आप का ही अहित कर बैठते हैं।


                           कई व्यक्तियों को चुगली करने की गंदी आदत होती है,जिसको कि हम एक लाइलाज बीमारी कह सकते हैं।   चुगली करने वाले व्यक्ति को लगता है कि  वह किसी और को नीचा दिखा रहा है , किन्तु असल में वह सामने वाले की दृष्टि में स्वयं को ही शून्य की ओर ढ़केल रहा होता है।किसी ने बिल्कुल सही कहा है कि "एक चुगलखोर व्यक्ति सदैव मरी हुई विचारधाराओं को जन्म देने का काम करता है।"


                आज कई रिश्तों जैसे पिता-पुत्र, भाई -भाई, सास -बहू आदि को तोड़ने अथवा इसमें दरार पैदा करने के लिए किसी के द्वारा की गयी एक चुगली को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। कभी कभी एक चुगली बहुत बड़े फसाद का  कारण बन जाती है। जिसके फलस्वरूप केवल सम्बन्धों  मे मनमुटाव देखने को मिलता है।


            यह मानना बिल्कुल गलत होगा कि चुगली करने वाला व्यक्ति किसी का भी हितैषी होता है, ऐसे व्यक्ति दोतरफा होते है और लोगो के मध्य मनमुटाव पैदा करना ही इनका मक़सद होता है। चुगली करने वाले व्यक्ति हमेसा बात न करने, दूर रखने के पात्र हैं।


-प्रिया राठौर


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------



  • यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

    1. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

    2. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

    3. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

    4. कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

    5. यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है



  • आप अपना कोईभी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8299881379 पर संपर्क करें।

  • अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारणडाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी पहुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें। 


 


 


 


 


Popular posts
वीर अभिमन्यु पर आधारित कविता गर्भज्ञानी
व्यक्तिगत एवं राष्ट्रीय चरित्र निर्माण, देश की महती आवश्यकता।
Image
कान्हा कॉन्टिनेंटल में आयोजित कार्यक्रम जोड़ी नंबर वन में मिस, मिस्टर एवं मिसेस यूपी बनने के लिए प्रदेश भर के मॉडलिंग प्रतिभागियों ने किया रैंप पर कैटवॉक
Image
प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. निर्विकार कटियार को मिला बेस्ट आर्टिस्टिक और टेक्निकल यंग डायरेक्टर का पुरस्कार
Image
नई दिल्ली : लक्ष्मी नारायण मंदिर वाटिका (मालवीय नगर) में सभी माताओं और बहनों के लिए करवा चौथ पूजा का भव्य कार्यक्रम आयोजित
Image