व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की को मिला रवीना व्यंग्य विशेषांक के अतिथि संपादन का दायित्व।
दिल्ली से प्रकाशित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की त्रैमासिक पत्रिका रवीना का आगामी अंक" व्यंग्य विशेषांक" होगा।
जिसके आतिथ्य संपादन की जिम्मेदारी बिहार के खगड़िया जिला के महेशखूंट बाजार निवासी युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की को सौंपा गया है।यह घोषणा पत्रिका के प्रधान संपादक श्री चंद्रहास ने अधिसूचना जारी कर दी है।
गौरतलब है कि बिहार के खगड़िया जिलान्तर्गत महेशखूंट बाजार निवासी विनोद कुमार विक्की ने हाल ही में भोपाल की लोकप्रिय पत्रिका सत्य की मशाल के व्यंग्य विशेषांक (मई-जुन संयुक्तांक)का अतिथि संपादन किया है।
सनद रहे कि इससे पूर्व लखनऊ से प्रकाशित अट्टहास बिहार-झारखंड व्यंग्य विशेषांक अक्टूबर अंक (2018),अट्टहास पूर्वोत्तर व्यंग्य विशेषांक (जनवरी 2019) ,निभा त्रैमासिक हास्य-व्यंग्य महा विशेषांक तथा निभा माँ महाविशेषांक (2020) का संपादन भी विनोद कर चुके है।इसी के साथ व्यंग्य साहित्य जगत में हालिया कदम रखने वाले युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की के साहित्यिक खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है।विनोद कुमार विक्की की हास्य व्यंग्य की भेलपूरी तथा मूर्खमेव जयते नामक दो व्यंग्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुकी है।जिसमें भेलपूरी के लिए नागार्जुन रजत स्मृति सम्मान तथा मूर्खमेव जयते के लिए हिन्दी व्यंग्य सम्मान भी मिल चुका है।विभिन्न राष्ट्रीय पत्र एवं पत्रिकाओं में विनोद की नियमित व्यंग्य प्रकाशित हो रही है।
इस विशेषांक की घोषणा को व्यंग्यसेवियों एवं साहित्य सेवियों ने जमकर सराहा है।
"रवीना" के इस व्यंग्य विशेषांक में देश के चिर परिचित स्थापित व्यंग्यकारों/हास्य रचनाकारों के साथ ही देश के व्यंग्य विधा से जुड़े युवाओं एवं नवोदित व्यंग्यकारों की धारदार रचनाओं को प्रमुखता दी जाएगी। विनोद ने बताया कि कोशिश रहेगी कि इस विशेषांक का संपादन भी पुरी निष्ठा व ईमानदारी से करते हुए क्षेत्रीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के व्यंग्यकारों को रवीना के माध्यम से राष्ट्रीय क्षितिज पर ला सकूँ खासकर युवा व्यंग्यकारों को। इस विशेषांक में रचनाओं की स्तरीयता को प्रमुखता दी जाएगी । कोशिश रहेगी कि रवीना हास्य व्यंग्य विशेषांक के माध्यम से भारत के सुदूर क्षेत्रों के युवा/ नवोदित/स्थापित व्यंग्यकारों की उत्कृष्ट धारदार तंज युक्त मारक व्यंग्य रचनाएँ देश के हर राज्य के सुधी पाठकों तक पहुँचे।
बिहार सहित राष्ट्रीय स्तर के व्यंग्यकारों एवं पाठकों ने इस विशेषांक की अधिसूचना पर प्रसन्नता व्यक्त की है।इस संदर्भ में आगामी 10 जुलाई तक व्यंग्य से संबंधित कथा,व्यंग्य कविता,व्यंग्य संस्मरण,साक्षात्कार,समीक्षा आदि vinodvicky5382@gmail.com पर आमंत्रित की गई है।
Vinod Vicky
- यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :
- सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short भेज दीजिये तथा
- फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके।
- आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
- कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे
- यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है
- आप अपना कोईभी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा।
- साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8299881379 पर संपर्क करें।
- अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारणडाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे, परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी पहुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें।