‘संकल्प हमारा ना टूटे, कोई मतदाता ना छूटे ‘ सशक्त लोकतंत्र बनने में दिव्यांगजनो की भागीदारी अहम




( स्वैच्छिक दुनिया ) :- वर्तमान समय में दिव्यांगजन हर क्षेत्र में स्वयं को साबित कर सबके प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं, सशक्त लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करेगाI सभी दिव्यांग जन अपना मतदान कार्ड बनवा लें और यदि कोई समस्या होतो निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवाएं, मतदान बूथ पर दिव्यांग जानो का मतदान सुगम्य बनाने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था कि गयी हैI इस बार दिव्यांज जनों को घर पर पोस्टर बैलेट की सुविधा का विकल्प भी दिया जा रहा है, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित ना रहे, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार सभी मतदान बूथ पर दिव्यांग जनों के लिए मूलभूत सुविधाओं कि व्यवस्था की गयी है एवं उनकी सहायता हेतु सभी बूथों पर स्वयं सेवकों कि उपस्थिति भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि किसी भी दिव्यांग मतदाता को मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या ना होI उपरोक्त उद्बोधन श्री अजय कुमार शुक्ला, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने मुख्य अतिथि के रूप में आज दिनांक 3 दिसम्बर 2021 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मालवीय सभागार, लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित दिव्यांगों द्वारा सुगम मतदान करने हेतु राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम’ में कहाI उपरोक्त कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा किया गयाI

कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि श्री अभिषेक प्रकाश, जिला निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदाता सूची में वे समस्त लोग अपना नाम जुडवाएं जो 1 जनवारी 2022 को 18 वर्ष के पुरे होने वाले हैं या हो चुके हैं I इसके साथ ही किसी प्रकार का संशोधन भी इसी अभियान में करवाया जा सकता है| साथ ही आपने कहा कि एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते उन समस्त लोगों को अपना एक नाम सूची से कटवा लेना चाहिए, जिनका नाम दो बार अलग-अलग स्थानों में लिखा है| इस कार्यक्रम द्वारा लोग गंभीरता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देंगे |

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जी ने अपने उद्बोधन में बताया मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के द्वारा आप मतदाता सूची में जुड़ने, त्रुटियाँ एवं आपत्तियां आदि वेबसाइट या पोर्टल हेल्पलाइन पर जाकर देख सकते हैं, आपने फॉर्म 6,7,8 के बारे में भी जानकारी दीI आपने यह भी बताया कि जो युवा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के पुरे हो रहे हों वे युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम जुडवा सकते हैंI आपने यह भी बताया कि मतदाता हेल्पलाइन न. 1950 के द्वारा भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है| आपने बताया कि राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर दिव्यांग समितियों द्वारा दिव्यांग जनों मताधिकार को शतप्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन आयोग संकल्पबद्ध है I

कार्यक्रम में श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान तभी सफल होगा जब हम समाज के सभी वर्गों को सम्मिलित करते हुए उन्हें मतदान करने का अवसर प्रदान करें, इसके लिए युवा शक्ति का आह्वाहन आवश्यक है युवा ही आज ऐसी शक्ति है जो देश के हित में चलने वाले किसी भी अभियान को सफल बना सकते हैं I आज निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण प्रक्रिया को समझने कि आवश्यकता है ताकि नामावलियों में नाम जोड़ने तथा किसी प्रकार के संशोधन को आसानी से किया जा सके I

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ए. के. वर्मा, संयुक्त निदेशक दिव्यांजन सशक्तीकरण ने अपने उद्बोधन द्वारा निर्वाचन विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के मतदान को सुगम्य एवं सरल बनाये जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना कीI आपने कहा कि स्वतंत्र जन अपने स्वतंत्र मत एवं स्वतंत्र अभिमत का प्रयोग कर के ही स्वतंत्र राष्ट्र का निर्माण में अपनी सक्रीय भूमिका निभा सकते हैंI आपने PWD एप के बारे में बताते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता नया वोटर आई डी कार्ड बनवाने से लेकर पता बदलवाने एवं अन्य कोई बदलाव करने स्वयं को दिव्यांगत पहचान बताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैंI

डा अंशुमाली शर्मा, राज्य संपर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने अपने उद्बोधन में युवाओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा तभी सार्थक हो पायेगी जब हम सभी मतदान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे I युवा शक्ति पुंज अपनी सक्रिय सहभागिता से मतदान पुनरीक्षण में विशेष भूमिका निभा सकता है, 1-1 स्वयंसेवक 5-5 लोगो को मतदान के बारे में जागरूक करेगा तो हम अधिक से अधिक जन सामान्य के बीच मतदान की महत्ता को पहुंचा पाएंगे I आज युवा अपना योगदान देश व प्रजातंत्र को चलाने में कर सकते हैं, इस महापर्व में विद्यार्थी ही इसकी सफलता को सुनिश्चित कर सकते हैं I परिसर में इस प्रकार के कार्यकर्मों से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं वे देश के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित होती है I

श्री अमर पाल सिंह, अपर जिला अधिकारी प्रशासन,श्री अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, श्री अभय किशोर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ, डा ओ पी शुक्ला, स्वीप समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित रहे I

कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. राकेश द्विवेदी, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मतदाताओं को जागरूक करने व नए मतदाताओं को सूची से जोड़ने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा I


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें