स्त्री को स्त्री ही रहने दो पुस्तक की समीक्षा














पुस्तक का नाम : स्त्री को स्त्री ही रहने दो
लेखिका : एम. के. कागदाना
प्रकाशक : Book rivers
प्रकाशन वर्ष - 2021
मूल्य - 199 रुपये


एम के कागदाना दीदी की पुस्तक हाथ में लेकर जितनी खुशी हुई वह शब्दों में बयान नही कर सकती। भारत से पुस्तक दुबई तक आना मेरे लिए किसी बड़े चैलेंज से कम नही था। जब भी मैं भारत से पुस्तक लाती तो डर रहता कि कोई पुस्तक कस्टम में बाहर न कर दे। पर सच में जब मैने यह पुस्तक मंगवाई और उसे हाथ में महसूस किया तो बेहद खुशी हुई। मैंने इसका चित्र बस दीदी को भेजा और कहा कि जल्दी ही समीक्षा के साथ प्रस्तुत होउंगी तो लीजिये पुस्तक की समीक्षा के साथ मैं यहां प्रस्तुत हूँ। 

सच कहूं तो पुस्तक की बहुत सी रचनाओं ने मुझे बहुत सी यादों से जोड़ दिया। जैसे पुस्तक में एक रचना है बेटी का वजूद जिसे पढ़कर मुझे जे एस नामदेव अंकल जी रचना अजन्मी लड़की की पुकार याद आगयी वह पढ़कर भी मेरे ऐसे ही रोंगटे खड़े हो गए थे। 

पुस्तक की शुरू से यदि बात करूं तो स्त्री को जितना जाए कम ही लगता है और इसका कवर देखकर तो स्त्री को जानने की इच्छा और बढ़ जाती है। जैसे जैसे हम पुस्तक के अंदर प्रवेश करते जाते हैं हम खुद को खुद के उतना ही करीब पाते हैं। 
एम के कागदाना जी ने पुस्तक अपने हमसफ़र सरजीत जी को समर्पित की है जिन्होंने लेखन में प्रतिपल उनका साथ दिया। साथ ही नफे जी ने बड़े सुन्दर शब्दों में लेखिका को बधाई प्रेषित की है।

अब बढ़ते हैं रचनाओं की ओर, पुस्तक में कुल 86 रचनाएँ हैं। यकीन।मानिए आप पुस्तक एक बार पढ़ने बैठेंगे तो पूरी किये बिना नही उठ पाएंगे।

रचना खिड़की आपके प्रेम से पगी आपकी ही भावनाएं है जो यहां से होकर वहां तक पहुंचती है। 

कन्यादान,  दुखी नारी अधिकतर रचनाओं में स्त्री के हर उस हक की लड़ाई की कहानी है जो कहने को तो आजादी है पर सच कहें तो हमारे इर्द गिर्द एक फंदा बनाये हुए है हमें जकड़े हुए है। बेटियां कहीं हँसती हैं तो कहीं रोती हैं। बस एक ही बात हर बार चींख चींख कर कहती है कि स्त्री को स्त्री ही रहने दो। 
त्योहार किसी भी धर्म का हो, मनाओ नही तो निंदा भी मत करो, इन अंतिम दो पंक्तियों में पूरी रचना का सार छुपा है। पुस्तक पढ़ते वक्त समझ आता है कि लेखिका ने अनगिनत भाबनाओं से गुजरते हुए कितने नाजुक विषयों को पुस्तक में समाहित कर दिया है। ऊंच नीच, अंग्रेजीकरण में भाषा के प्रति प्रेम, बचपन लौट आओ न, एकाकीपन नही चाहती, और न जाने कितनी ऐसी रचनाएँ जिससे कोई इस तरह बांध जाता है कि मुक्त होना ही नही चाहेगा। 

पुस्तक में प्रकाशित रचनाओं की सबसे अच्छी बात यह है कि सरल लहजा, सरल शब्दावली जो पाठक अक्सर ढूंढते हैं। मैं निसंदेह सभी पाठकों से कहूंगी की पुस्तक मंगाने में देरी न करें क्योंकि इस पुस्तक के माध्यम से आप जीवन को और करीब से महसूस कर पाएंगे।

यह पुस्तक आपको भूतकाल के हालात से वर्तमानकाल तक ले जाएगी। साथ ही आपको हर एक उस जगह की सैर कराएगी जहां से आपकी सोच शुरू होती है। 

पुस्तक में सभी रचनाएँ एक से बढ़कर एक हैं मैं किसी भी रचना को कमतर नही आंक सकती। मैं सबसे ज्यादा प्रभावित इसकी शब्दावली से हुई हूँ। और सबसे अच्छी बात की प्रत्येक रचना छोटी है इतनी बड़ी नही है कि उसे बीच में रोकना पड़े। यदि आप पढ़ने बैठेंगे तो मेरा दावा है कि आप पूरा करके ही उठेंगे, प्रकाशक ने अपना काम भी बढ़िया किया है। हार्ड बाउंड की पुस्तक है पेज भी सुंदर है साज सज्जा बढ़िया है। 

एम के कागदाना दीदी आपको खूब सारी शुभकामनाएं जल्दी ही आपकी अगली पुस्तक हम सभी को पढ़ने को मिले। 

 
नेहा शर्मा

1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें