( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- अशोक नगर स्थित जर्नलिस्ट क्लब अब और हाईटेक हो गया है। जर्नलिस्ट क्लब को इंटरनेट से लैस कर दिया है। संस्था की ओर से पत्रकारों के लिए नि:शुल्क इंटरनेट सेवा (वाईफाई) की व्यवस्था की गई है। अब जर्नलिस्ट क्लब के सदस्य हिंदी पत्रकार भवन में कहीं भी बैठ कर अपनी स्टोरी भेजने के साथ हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।
इस सेवा का विधिवत उदघाटन किया गया। जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष "ओमबाबू मिश्र" महामंत्री "अभय त्रिपाठी" ने इस सेवा का विधिवत उद्घाटन किया और सेवा के लिए इंटरनेट कंपनी Digiwaynet कम्पनी के प्रति आभार व्यक्त किया। महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि यदि पत्रकारिता का काम लोकतंत्र की रक्षा करना है तो पत्रकारों जो कई मायने में सामाजिक स्तर पर हासिए पर हैं, उनकी सहायता करना भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया गया एक कदम है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों की आर्थिक हालात काफी खराब स्थिति में है और अनेकों पत्रकार और फोटोग्राफर ऐसे हैं जो इंटरनेट पर प्रति माह एक हजार रुपए भी खर्च नहीं कर सकते। ऐसे पत्रकारों के लिए यह सेवा बड़ा ही मददगार साबित होगा जर्नलिस्ट क्लब की ओर से उनका व्यक्तिगत प्रयास रहता है कि संस्था निरन्तर पत्रकार हितों में कार्य करती रहे। इस मौके पर सँयुक्त मन्त्री आलोक अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी, जीपी अवस्थी, विशाल सैनी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र