( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कानपुर देहात के सरवन खेड़ा ब्लॉक में कानपुर देहात की डीएम महोदय नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे कथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई तथा विद्यालय के सैकड़ों बच्चे एवं सामाजिक संगठनों के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा टीचरों के साथ मिलकर सरवन खेड़ा मैं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकाली तथा घर-घर तिरंगा लहराने को किया प्रोत्साहन
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली की शुरुआत की गई कार्यक्रम में सरवन खेड़ा के प्रधान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह व सुमन देवी (कार्यालय सहायक सरवन खेड़ा) व क्षेत्र के तमाम जनमानस मातृशक्ति एवं युवाओं ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
तिरंगा यात्रा के दौरान डीएम महोदय एवं सीडीओ महोदय ने आजादी से पहले के बुजुर्गों एवं स्वतंत्रता सेनानियों तथा रिटायर फौजियों का माल्यार्पण कर एवं रक्षा सूत्र बांधकर किया सम्मान एवं शहीदों को किया याद
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र