(शैक्षिक समाचार):छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के आदेशानुसार “पढ़े कानपुर, बढ़े कानपुर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।





आज दिनांक 24.01.2020 को डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की कक्षाओं में ।
माननीया राज्यपाल महोदया के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
कानपुर के आदेशानुसार “पढ़े कानपुर, बढ़े कानपुर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी.
एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की समस्त छात्राध्यापिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या जी के
उद्बोधन से हुआ। उन्होंने शिक्षा पर सर्वाधिक बल देते हुए बताया कि पढ़ने से हमें अपने आंतरिक एवं
वाह्य परिवेश के साथ समायोजित होने की कला प्राप्त होती है। शिक्षा जीवन का वह आईना है,
जिसमें मनुष्य अपनी योग्यताओं और क्षमताओं को प्रतिबिम्ब के रूप में देखता है। ये प्रतिबिम्ब ही
संसाधन बनकर मानव व्यक्तित्व के विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।
। कार्यक्रम अधिकारी डा. अनीता शर्मा ने बताया कि पढ़ना जीवन का संपूर्ण शास्त्र है। पढ़ाई ही
- सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति का एकमात्र साधन है, जिससे समाज अपना अस्तित्व सुनिश्चित करता
है। इसका उद्देश्य ज्ञान पिपासा जमाने के साथ-साथ व्यक्ति को संस्कारी विचारवान और संयमी
प्राणी बनाना है।
बी.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने शिक्षा के संदर्भ में अपने-अपने विचार
प्रस्तुत किए। पाठन क्षमता को परखने के लिए छात्राओं को तीन कक्षाओं में बैठाया गया। प्रथम कक्ष में डा.
सीमा मिश्रा एवं श्रीमती ऊषा मिश्रा ने, द्वितीय कक्ष में श्री आशीष यादव एवं सुश्री आशा अवस्थी एवं तृतीय
कक्ष में डा. अरुणा बाजपेयी व श्री अनिरुद्ध यादव जी ने छात्राओं की पुस्तक पाठन क्षमता का परीक्षण
किया। तीनों कक्षों में डा. अनीता शर्मा एवं डा. अंजली पोरवाल के द्वारा सर्वश्रेष्ठ पाठक को चयनित किया
गया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक-प्रशिक्षिकाओं के साथ-साथ समस्त छात्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।



         पूनम



  • किसीभी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजे।

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें।

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8318895717 पर संपर्क करें।