(शैक्षिक समाचार): परीक्षार्थियों के लिए सुझाव 

परीक्षार्थियों के लिए सुझाव 



बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में बोर्ड परीक्षा होनी है ।यह मात्र एक परीक्षा नहीं होती है , अपितु एक वर्षों का परिश्रम , लगन का फल होता है ।जो आगे हमारी भविष्य की रूप रेखा तय करती है ।कई बार एक जानकर विद्यार्थी भी फेल (असफल) हो जाते है ।यह केवल अनमने ढंग से तथा अयोग्य व्यक्ति , निजी संस्था को उत्तर पुस्तिका जाँच के कारण होती है ।जो सरकार और बोर्ड  का कर्तव्य बनता है ।कि एक व्यवस्थित ढंग से सुयोग्य शिक्षक के द्वारा जाँच करवाएँ क्योंकि बच्चों तनावग्रस्त हो आत्महत्या करने के लिए भी आतुर हो जाते है।अर्थात परीक्षा का परिणाम बच्चों की भविष्य को तय करती है ।वर्ष 2020 बोर्ड की तैयारी कर रहे बच्चों को निम्नलिखित पंक्ति को गहन करना चाहिए जो एक बेहतर अंक दिलाने के लिए मददगार होंगे :- 

1)परीक्षार्थी प्रतिदिन प्रत्येक विषयों के कम से कम दस प्रश्नों के जबाब लिखित रूप से बिना देखें लिखने चाहिए ।
2)अक्षर स्पष्ट , स्वच्छ और शुद्ध वर्तनी में लिखने का अभ्यास करना चाहिए ।
3)सुबह और सोते व्यक्त नियमित स्मरण करें ।
4)गणितीय सूत्र , मान सारणी तथा प्रतिदिन अभ्यास हल करें ।
5)दो पूर्ण उत्तरों के बीच एक से दो लाईन छोड़े ।
6)परीक्षा देते समय अपने कॉपी की जाँच कर ले , वो आपकी है ।तथा आवरण पृष्ठ को सावधानी पूर्वक भरें ।(जैसे- परीक्षा केंद्र का नाम, क्रमांक , विद्यालय कोड इत्यादि )
7)ओएमआर सीट में दिए घेरे को सही उत्तर A या B या C या D पूर्ण नीले या काले बॉल पेन से रंगे ।
8)प्रश्न संख्या लिखना ना भूलें ।अवैकल्पिक प्रश्न में स्मरण अनुसार किसी भी प्रश्न को पहले या बाद में बना सकते हैं।
9)निर्देश के अनुसार ही प्रश्न हल करें अर्थात जितना कहा जाए ।
10)नियमित पढ़ रहें छात्र ऐसा महसूस करें कि मैं अच्छे से पढ़ रहा हूँ और मुझे लगभग उपयोगी प्रश्न के उत्तर याद होते जा रहे है ।ताकि की आप तनावग्रस्त ना हो और परीक्षा अच्छे से दे पाए ।



मनकेश्वर महाराज "भट्ट"


  • किसीभी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजे।

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8318895717 पर संपर्क करें।