आलस ही बचाव है
कॅरोना वायरस के फैलाव को रोकने में आप हमारी मदद कुछ इस तरंह कर सकते हैं ;- 

 

१. आलसी बनें ।

२. घर में पड़े रहें ।

३. घर वालों के साथ गप्पें मारें ।

४. पड़ोसियों से शर्तें लगाएं कि कौन कम से कम घर से बाहर निकालता है ।

५. कर्मठता का कीड़ा काटे तो कुछ अच्छा लिखें या किताबें पढ़ें ।

६. संगीत सुनें, फिल्में देखें और सो जाएं ।

७. यथा संभव अपने मित्रों को आलस्य के प्रति जागरूक कर कोरोना के प्रति सचेत करें ।

 


                         प्रवीन मुदगल



  • किसीभी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8318895717 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा