माननीय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय द्वारा विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल सांस्कृतिक पत्रिका ‘होप इन द टाइम्स ऑफ़ कोविद-19’ को रिलीज़ किया

          लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़. आलोक कुमार राय ने आज विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय के वर्चुअल सांस्कृतिक पत्रिका ‘होप इन द टाइम्स ऑफ़ कोविद-19’ का रिलीज़ किया. यह इ-पत्रिका विश्वविद्यालय की पहली ऐसी इ-पत्रिका है, और इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण रूप से घर में रहकर अपनी अपनी विभिन्न प्रतिभाओं से अपना योगदान दिया है. इ-पत्रिका में कविता पाठ से लेकर नृत्य, बासुरी वादन, गायन और चित्रकारी भी है. माननीय कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों के साथ हुई ख़ास बातचीत में कहा कि उनका यह योगदान मानव संबल और सकारात्मकता को बढ़ाने में सहायक होगा और मनोबल को कमज़ोर करने वाली वैश्विक आपदा के समय उनका यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है. इ-पत्रिका का ख़ास 30 अप्रैल को भारतवर्ष में मनाये जाने वाले आयुष्मान भारत दिवस के उपलक्ष में विश्व के शीघ्र आरोग्य होने की प्रार्थना के प्रतीक रूप में आज विमोचन किया गया. इस इ-पत्रिका का कांसेप्ट और विसुअलाइजेशन था संस्कृतिकी के निदेशक प्रोफ. राकेश चन्द्र का, और एडिट किया भाषा विज्ञानं विभाग की माद्री काकोटी ने.  


इ-पत्रिका इस एड्रेस पर उपलब्द है https://youtu.be/tWOUkYqy3qw





  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।