प्रेस नोट : 'मुस्कुरायेगा इण्डिया' कार्यक्रम की बढ़ती विश्वसनीयता
         कोविड-19 महामारी के बीच जनहित एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना की पहल पर शुरू किया गया कार्यक्रम 'मुस्कुरायेगा इण्डिया' जनता के बीच दिनों- दिन अपनी विश्वसनीयता बढ़ाता जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश द्विवेदी ने बताया कि उपर्युक्त कार्यक्रम का प्रारम्भ लगभग एक माह पूर्व लखनऊ जिले में 10 कार्यक्रम अधिकारियों को लेकर प्रारम्भ किया गया था। औपचारिक प्रशिक्षण के पश्चात इन कार्यक्रम अधिकारियों/कॉउंसलर्स का मुख्य कार्य जनता में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सही जानकारी का प्रसार करना, इस संकट की स्थिति में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य बनाये रखने के उपाय तथा आवश्यक दैनिक आवश्यकता के सामान की उपलब्धता हेतु उचित मार्गदर्शन करना था। शुरुआती कुछ ही दिनों में न केवल लखनऊ, बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिले तथा दूसरे प्रदेशों से एवं अन्य देशों से इस संदर्भ में मदद प्राप्ति हेतु संपर्क किया गया। 

डॉ. राकेश द्विवेदी ने बताया कि आवश्यकता को देखते हुए बाद में 8 अन्य प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारियों/ कॉउंसलर्स को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया था। 

जनता के बीच में इनकी बढ़ती माँग और विश्वसनीयता के मद्देनज़र दो और प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारियों/ काउंसलर्स को इस कसर्यक्रम मे जोड़ा गया है , जो निम्नवत हैं-

1. डॉ अलका मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय

 

2. डॉ शाहीन खान, कार्यक्रम अधिकारी, करामत महिला महाविद्यालय, लखनऊ



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।