प्रेस विज्ञप्ति

        लखनऊ विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने "TREE (Teaching, Reaching, Emboldening, Evolving)" प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। "TREE” प्रोग्राम मूलतः एक छात्र केंद्रित मेंटर -मेंटी प्रोग्राम है।
      "TREE" का मुख्य उद्देश्य, शिक्षकों का अपने ज्ञान एवं अनुभवों द्वारा परास्नातक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना, उनमे आत्मविश्वास जाग्रत करना, उनका शैक्षिक एवं मानसिक विकास करना है। "TREE" के अन्तर्गत हर विभाग का प्रत्येक शिक्षक (मेंटर) अधिकृत किये गए छात्रों (मेंटीस) का शैक्षिक एवं सामाजिक मार्गदर्शन करते हुए उनके सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाएगा। विद्यार्थियों की अन्तरनिहित क्षमताओं को परखना एवं उसे समुचित दिशा देना भी इस कार्क्रम का एक प्रमुख उद्देश्य है। इस प्रकार "TREE" विश्विद्यालय के छात्र- छात्राओं को उनके जीवन में आने वाली समस्त चुनौतियों का साहस पूर्वक सामना करते हुए एक सफल नागरिक बनाने में सहायक होगा। इस "TREE” प्रोग्राम के लिया विश्वविद्यालय के अहर्य 39 विभागों एवं 8 संस्थानों ने मेंटर - मेंटी विभागवार सूची लखनऊ विश्विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।