जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुयी परिचर्चा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पवन तिवारी ने आज शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। एस आर जी राजेश यादव ने बताया कि विभिन्न विकास खण्डों में बेहतरीन कार्य कर रहे शिक्षकों में से कुछ शिक्षकों के साथ बी एस ए महोदय ने कॉन्फ्रेंसिंग कर उनसे शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने शिक्षको से कहा कि आपकी मेहनत से बेसिक शिक्षा का डी एन ए बदलेगा। आप यूँ ही बिना निराश हुए सकारात्मक कार्य करते रहिए। कोई भी व्यवस्था एक दिन में नही बदलती, वह रोज रोज बदलती है। शिक्षको ने वार्ता के दौरान वर्कबुक और व्याकरण के पाठ्यक्रम पर चर्चा की। साथ ही शिक्षको का एक बेहतर समूह बना कर अच्छे प्रयोगों को आपस मे साझा करने पर सहमति हुई। बी एस ए महोदय आगे भी लगातार इसी प्रकार शिक्षकों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित करते रहेंगे।इस ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस को रुचि त्रिवेदी ने एस आर जी राजेश यादव के साथ मिलकर होस्ट किया।




  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।