नेशनल राजस्थान टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड2020 के लिए ज्योति अग्निहोत्री का चयन



इटावा की शिक्षिका युवा कवयित्री एवं लेखिका ज्योति अग्निहोत्री को उनके साहित्यिक एवं शैक्षणिक योगदान के लिए नेशनल टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड2020 एवं सामाजिक संस्था पं०त्रिलोकीनाथ ज्ञानवती मैमोरियल ट्रस्ट हरिद्वार (रजिस्टर्ड) द्वारा अपने 11वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है जिसमें 'बेस्ट एजुकेशन आइकॉन 2020' के लिए चयनित किया गया है।साथ ही ज्योति को 'सेवा से पहचान' नामक संस्था द्वारा कोरोना महामारी में जागरूकता एवं समाज सेवा के लिए 'वर्ल्ड सोशल आइकॉन अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा।हाल ही में भारतवर्ष के सम्मानित साहित्यिक  मंच विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत(रजि०) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ऑनलाइन काव्य सम्मेलन में इन्हें "स्वर साधक सम्मान" व "जनचेतना अक्षर सम्मान'" से सम्मानित किया गया है।इनकी रचनाएँ  यू एस और भारत के विभिन्न दैनिक, साप्ताहिक एवं सांध्य समाचार पत्रों, मसिक पत्रिकाओं और ई-पत्रिकाओं में निरंतर रूप से प्रकाशित हो रहीं हैं।इस सम्मान  के पूर्व इन्हें शिक्षाऔर साहित्य  जगत के  प्रतिष्ठित मंचों द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, नारी शक्ति सागर सम्मान,श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान, श्रेष्ठ टिप्पणीकार जैसे अनेको लब्ध प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके है।ज्योति अग्निहोत्री मैनपुरी निवासी श्री मुन्नीलाल चौबे और अशोक चौबे की सुपुत्री हैं जो कि ग्राम बुआपुरा तहसील भरथना के निवासी श्री धीरज अग्निहोत्री की पत्नी हैं।विगत दिनो इन्हे विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा श्रेष्ठ कवयित्री  सम्मान व नारी शक्ति सागर सम्मान ,राष्ट्र गौरव सम्मान और विश्व जन चेतना ट्रस्ट द्वारा साहित्य वट सम्मान,से नवाजा  चुका है।साहित्य संगम संस्थान द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार व श्रेष्ठ टिप्पणीकार का सम्मान पा चुकीं हैं। वर्तमान यह बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम  विद्यालय रीतौर क्षेत्र भरथना जनपद इटावा पर बतौर सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।साथ ही ज्योति विभिन्न गैर राजनीतिक राष्ट्रीय संगठनों-भारतीय अटल सेना (राष्ट्रीय)प्रदेश मंत्री(महिला मोर्चा)उत्तर प्रदेश तथा ब्राह्मण समाज महासभा, जिला उपाध्यक्ष पदों पर भी मनोनीत हो एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जुड़ी हुई हैं।



              ज्योति अग्निहोत्री


 



  • आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • हमारे यूट्यूब चैनल “Swaikshik Duniya” को सब्सक्राइब करे ताकि आपकी रचनाये तुरंत प्रकाशित कि जा सके

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/-) लेकर हमारा सहयोग करें।

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी पहुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

  • जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें।