क्या खोया, क्या पाया वर्ष 2020|

आने वाली कई पीढ़ियां तथा संताने वर्ष 2020 को संक्रमण काल तथा विभीषिका के वर्ष के रूप में याद करेगीकोविड-19, करोना इस वर्ष 2020 के तमाम आर्थिकसमाजिकशारीरिक वैश्विक वृद्धि तथा विकास के लिए एक सशक्त  व्यवधान बन  कर आयापूरे विश्व में करोड़ों  नागरिको ने  संक्रमित रहकर बीमारी को  झेला वहीं दूसरी तरफ लाखों लोगों की जान भी चली गईभारतीय संदर्भ में इस वर्ष को विश्लेषिक  दृष्टि से देखा जाए तो भारत ने इस बीमारी के चलते दो बड़े राजनेता पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पूर्व केंद्रीय मंत्री मोतीलाल वोरा को खो दिया हैवही फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत और कई महत्वपूर्ण कलाकारों को भी ईश्वर को प्यारे होते हुए देखा है| 2020 को  करोना  के वायरस के चलते लॉकडाउन तथा एकांतवास के कारण शुरुआती दो-तीन महीनों में अर्थव्यवस्था निचले स्तर पर पहुंच चुकीथी पर लॉकडाउन में ढील देते ही अर्थव्यवस्था अपनी पटरी पर दौड़ने लगी और धीरे धीरे बाजार में रौनक लौटने लगीबाजार में बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था के बावजूद देश में पेट्रोलियम स्टीलसीमेंट,मेडिसिनएलुमिनियमअनाज तथा इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर धीरे धीरे सही दिशा में आने लगे वैसे देखा जाए तो ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कारों की बिक्री काफी हद तक टू व्हीलर से ज्यादा रफ्तार पकड़ी वहीं कई राज्यों में स्टील सेक्टर ने मंदी के बावजूद अपनी रफ्तार को वापस प्राप्त कर लिया हैकेवल भारत देश में ही मंदी    होकर वैश्विक आर्थिक मंदी व्यापक तौर पर हर देश में पसर गई थीकरोना  के शुरुआती दिनों में इलाज के लिए दवाई ,उपकरणएवं अस्पतालों के लिए उचित स्थान की बेहद कमी महसूस होने लगीथी खासकर  सैनिटाइजर और  मास्क की कमी ने भयावह  स्थिति पैदा कर दी थी पर अनेक देशों के आपसी सामंजस्य और भलमनसाहत से की गई सेवाओं के चलते गरीब देशों में दवाइयां तथा इलाज के लिए आने वाले आवश्यक वस्तुओं को पहुंचा कर एक बड़ी राहत दी,| भारतवर्ष के लिए यह वर्ष आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया का रहा हैभारत में बड़े पैमाने पर मास्कताबूत और दवाइयां तथा सैनिटाइजर के मामले में मेहनत कर आत्मनिर्भरता प्राप्त कर लीएवं आर्थिक स्थिति को भी डावाडोल होने नहीं दियायह सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि हैदेश के उद्योगपतियों तथा फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़े दिग्गजों ने दिल खोलकर इलाज के लिए आमजन तथा सरकार को आर्थिक मदद की थी |और लगातार आर्थिक मदद देना जारी भी हैइसमें उल्लेखनीय है फिल्म इंडस्ट्रीज के सोनू सूद का सराहनीय सहयोग,वह फिल्म में तो विलन बनते हैं पर करोना  काल के दौरान उन्होंने अपने तन मन धन से लाखों लोगों को उनके घर तक पहुंचाने उनके इलाज करने का पूरा आर्थिक बोझ उठायावे साधुवाद के पात्र हैंक्रिकेट जगत के दो महान खिलाड़ी भी 2020 में अवकाश लेकर क्रिकेट की दुनिया से विदा हुए|, करोना  काल में भारत राष्ट्र बड़ी मात्रा में  कॉमेडी 19 विरोधी वैक्सीन का  का अविष्कार तथा निर्माण करना एक महत्वपूर्ण आत्मनिर्भर होने वाली उपलब्धि हैभारत में न सिर्फ अपने लिए बल्कि पूरे विश्व के कई देशों को भी आवश्यक वैक्सीन निर्मित कर देने का भरोसा जताया हैभारत में वर्ष के गुजरते गुजरते अनाज ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक मेडिसिन क्षेत्र में वापस पहले जैसी स्थिति लाने का रुझान भी दिखाया हैरक्षा क्षेत्र में बदमाश पड़ोसी देश की विस्तार वादी नीति के अंतर्गत पूर्वी लद्दाख में अपनी सेना द्वारा अतिक्रमण करने के प्रयास को करारा जवाब देकर यह दिखा दिया है कि भारत देश और उसकी सरकार एक साथ कई मोर्चों पर पूरी क्षमता के साथ निपटने को तैयार हैअब भारत पहले जैसा भारत ना होकर  एक मजबूत तथा स्वस्थसशक्त राष्ट्र  बनकर उभरा हैवर्तमान में भारत एक संपूर्ण प्रजातांत्रिक लोकतांत्रिक राष्ट्र बन चुका हैदेश में उद्योग  को सरकार की नीतियों के चलते ज्यादा नुकसान ना हो कर सामान्य स्थिति बनी  रही,| भारत राष्ट्र को स्टील इंडस्ट्रीज में भी उसकी सशक्त नीतियों के चलते नुकसान झेलना नहीं पड़ास्टेट तथा रियल स्टेट में पूर्व वर्षों की तरह मंदी का करोना काल में भी सामना करना पड़ा परसाल के खत्म होते होते द रियल स्टेट भी पूर्व की तरह प्रगति के पथ पर आने की संभावना हैवैसे देश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरे देश की व्यवस्था को एक तरह से संभल देने का महत्वपूर्ण कार्य किया हैआम उपभोक्ताओं ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह  स्वयं के वाहनों को आने-जाने के  माध्यम के रूप में  उपयोग करने से नई वाहनों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है,| ऐसी स्थिति में 2021 का आगमन सुखद होगादेश में नए वर्ष के आगमन होते होते सामान्य स्थिति की ओर जाने लगा है एवं कोविड-19 के संक्रमण में काफी नियंत्रण भी पा लिया हैइसके साथ ही इलाज के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक संसाधन भी सरकार द्वारा आमजन के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैंजिससे स्थिति आशातीत रूप से सवरने की स्थिति बन चुकी हैअब हमें यह आशा करना चाहिए की आगामी नव वर्ष हिंदुस्तान के आवाम के लिए शुभ एवं आशाओं भरा होगादेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ|



 संजीव ठाकुर








1         यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रू से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें