‘दयायु साइंस योजना से वैज्ञानिक सोच व बाल वैज्ञानिकों को मिलेगा बढ़ावा’


 ( स्वैच्छिक दुनिया ) :- कानपुर , जिले से वैज्ञानिक बाल प्रतिभाओं को निखारने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दयायु साइंस कम्युनिकेशन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना में पंजीकृत स्कूली छात्रों के लिए आईआईटी गुवाहाटी द्वारा प्रयोगशाला में लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला समन्वयक अभय श्रीवास्तव ने बताया कि दयायु योजना बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभाबढ़ाने हेतु कानपुर जिले में 1 जून से पंजीकरण शुरू हो रहे हैं । इस में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र 15 जून से तक www.dyau.co.in पर लॉगिन कर सकते है । 20 जून को आईआईटी गुवाहाटी अपनी प्रयोगशाला से स्कूली छात्रों के लिए एक लाइव कार्यक्रम आयोजित करेगा, एक प्रश्नोत्तरी भी की जाएगी। दयायु साइंस योजना से छात्र देश के किसी भी कोने से प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों से, विज्ञान को कहानियों द्वारा, व्यवहारिक विज्ञान आदि से वर्चुअल मोड पर बात करेंगे। वर्ष पूरा होने के बाद छात्रों को एक दूरबीन बनाने की कार्यशाला में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके अलावा पंजीकरण के बाद छात्रों को पूरे वर्ष के लिए ई विज्ञान पत्रिका और एक विज्ञान समाचार पत्र मिलेगा  साथ ही दयायु भारत का अग्रणी विज्ञान संचार नेटवर्क है जो स्कूलो, छात्रों और शिक्षकों को भारत और दुनिया प्रमुख वैज्ञानिको, विशेषज्ञों, चिकित्सकों और वैज्ञानिक समुदायोंसे जोड़ेगा I


1         यदि आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रू से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें