( स्वैच्छिक दुनिया ) :- कानपुर,सड़क दुर्घटनाओं में घायल गायों का इलाज कर रहे सुरेंद्र पाल सिंह पटेल ने जल्द मुख्यमंत्री को पत्र लिख गौ सुरक्षा की बात कही बीमार गायों की सेवा करने का उद्देश्य लेकर प्रदेश भर में कार्य करने वाले सुरेंद्र पाल सिंह पटेल के द्वारा निरंतर गौ सेवा कार्यक्रम किया जा रहा है इसी कड़ी में कानपुर नगर में विगत कुछ दिनों के अंतराल में करीब एक दर्जन से अधिक घायल एवं बीमार गायों का इलाज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह पटेल ने बताया कि धरती पर गाय माता ही एक ऐसी हैं जो ऑक्सीजन ग्रहण कर ऑक्सीजन ही छोड़ती हैं गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का निवास है भारत में जितने भी अवतार हुए हैं उन सबने गौ सेवा की है और हमारे आराध्य प्रिय ठाकुर जी के गाय प्रेम को भला कौन नहीं जानता उन्होंने तो गौ माताओं की विशेष रूप से सेवा की है ठाकुर जी तो गौ माता को कामधेनु की संज्ञा देते हैं गौ रक्षा का वास्तविक अर्थ सृष्टि की रक्षा करना है इस मौके पर राज सिंहासन परिवार के डायरेक्टर शिवम पटेल ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री पटेल का अधिकांश समय गौ सेवा करते हुए बितता है समाज सेवा सहित पर्यावरण संरक्षण को वह अधिक महत्व देते हैं इस मौके पर सुरेंद्र पाल सिंह पटेल ने कानपुर नगर के उद्यमियों एवं जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा सड़क पर घूम रही गायों को गौशाला में भेजने की उपयुक्त व्यवस्था जल्द की जाए इसके लिए वह जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख गायों के सुरक्षा की उपयुक्त व्यवस्था की मांग करेंगे जिससे सड़क किनारे हो रहे हैं आए दिन हादसों को रोका जा सके इस दौरान मुख्य रूप से पौरूष सोनकर सानू दिवाकर अंकित शर्मा विकास कुमार सुशील गौतम अनुराग यादव रघुनंदन यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।
1 यदि आप स्वैच्छिक दु
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र