कपूत

" शर्मा जी तुम्हारे घर में जब देखो तब लड़ाई-झगड़ा होता रहता है ! ज़ोर- ज़ोर से चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें आती रहती हैं ! आख़िर

यह है क्या ?" पड़ोसी कछवाहा जी ने सवाल किया !

" अरे भाई ,मेरी बीवी और माँ की आपस में नहीं बनती ,तो मैं क्या करूं ? " शर्मा जी ने दुखी मन से कहा !

" आपको ,शांति बनाये रखने का उपाय खोजना पड़ेगा न ! दोनों को समझाइए  !" कछवाहा जी ने सुझाव दिया !

     सदा उदास व दुखी नज़र आने वाले शर्मा जी अगले हफ्ते बड़े खुश दिख रहे थे ,तो कछवाहा जी उनसे इस खुशी का राज़ पूछ बैठे ,तो शर्मा जी अत्यंत उत्साहपूर्वक बोले -"भाई मैंने शांति का उपाय खोज लिया है !"
 
  "अरे वाह,बधाई हो !" कछवाहा जी चहक उठे !

  " लगता है आपके समझाने का असर सास-बहू दोनों पर हो गया है ? " कछवाहा जी ने उत्सुकता दिखाई !

"नहीं जी ,ऐसी बात नहीं है ,बल्कि बीवी के समझाने का असर मुझ पर ज़रूर हो गया है !"
शर्मा जी ने तड़ से जवाब दिया !

   " क्या मतलब ?" कछवाहा जी से न रहा गया !

" मतलब यह कि बीवी ने मुझे समझाते हुए कहा कि आप अपनी माँ के साथ तो बचपन से रह रहे हैं ,अब आपको जवानी बीवी के साथ बिताना है,तो बीवी का ही साथ देना पड़ेगा  ! .......और वैसे भी माँ की ज़िन्दगी लगभग पूरी हो गई है इसलिए अब उनकी वज़ह से आपको मेरी खुशी व अमन- चैन नष्ट नहीं करना चाहिए ! " शर्मा जी ने संवेदनहीन होकर जवाब दिया !
 
" इसके क्या मायने हुए ?" कछवाहा जी आतुर हो उठे !

" इसके मायने यह हुए दोस्त कि मैंने तय कर लिया है कि माँ को किसी 'ओल्ड एज होम ' में छोड़ आऊंगा !" शर्मा जी ने अपने शांति के उपाय का बयान किया !

     " पर ,आपका घर तो आपकी माँ के नाम है !माँ उसे छोड़ने क्यों तैयार होगी ? "कछवाहा जी ने अपना संदेह प्रकट किया !
    
       " कभी था,पर अब नहीं ! वह तो कब का मैं
अपने नाम करा चुका हूं !" शर्मा जी ने बड़ी बेशर्मी से जवाब दिया ,जिसे सुनकर बचपन में ही अपनी माँ खो चुके कछवाहा जी एकदम उदास हो गए !













 प्रो.(डॉ)शरद नारायण खरे
           मंडला

1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें