हिमाचल गौरव राहुल रैना का तत्तापानी में भव्य स्वागत:-हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े "हिमाचल गौरव पुरस्कार" 2021 से सम्मानित



( स्वैच्छिक दुनिया ) :- हिमाचल गौरव राहुल रैना का तत्तापानी में भव्य स्वागत:-हिमाचल  प्रदेश के सबसे बड़े "हिमाचल गौरव पुरस्कार" 2021 से सम्मानित मण्डी जिला की करसोग तहसील के तत्तापानी निवासी राहुल रैना का इटली से जल  क्रीड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद पहली बार  तत्तापानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर तत्तापानी पंचायत के प्रतिनिधि दिनेश वर्मा,उप-प्रधान वीरेन्द्र कपिल,पूर्व उप-प्रधान बाबुराम शर्मा,समाज सेवक और साहित्यकार नरेन्द्र शर्मा,समाज सेवी,भीमी ठाकुर,रतन गुप्ता,समाजसेवी जगराम कपिल,सेवानिवृत एएसआई प्रेम शर्मा,सेवानिवृत वन परि क्षेत्र अधिकारी रमेश कुमार,कांशीराम कपिल,इन्द्रदत्त शर्मा,कैलाश शर्मा,प्रदीप शर्मा, हरीराम शर्मा, डाक्टर मधुर गुप्ता, चन्द्रप्रभा शर्मा, एंकर अमित कौंडल, शिवकुमार शर्मा  सहित पंचायत के प्रतिनिधियो व वार्ड सुनी नगर पंचायत के अध्यक्ष,  समस्त परिजन व स्थानीय गणमान्य लोगों ने तथा तत्तापानी  वासियों ने राहुल रैना का सुकेत के प्रवेश द्वार तत्तापानी में गर्मजोशी से स्वागत किया। जमदग्नि ऋषि की तपोभूमि से संबंध रखने वाले राहुल रैना तथा तत्तापानी के प्रसिद्ध संध्या हॉट स्प्रिंग प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के मालिक प्रेम रैना के पुत्र राहुल रैना ने 23 जून 2020 को शाकरा निवासी नीम चंद को उफनती सतलुज नदी में छलांग लगाकर डूबने से बचाया था।राहुल रैना के इस  अदम्य साहस को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने राहुल रैना को सर्वोच्च नागरिक सम्मान "हिमाचल गौरव पुरस्कार" से सम्मानित किय।17 वर्षीय राहुल रैना हिमाचल प्रदेश के इतिहास में सबसे कम उम्र के "हिमाचल गौरव पुरस्कार" से सम्मानित बालक हैं।प्रेम रैना के घर  आयोजित सादगी पूर्ण परंतु गरिमायी अभिनंदन समारोह में आयोजित प्रेरक में  बोलते हुए पांगणा के संस्कृति मर्मज्ञ व समाजसेवी डॉ जगदीश शर्मा ने राहुल के साहस को मानवता की उच्चतम भावना से जोड़ा और कहा कि किसी को जीवनदान देना आज के युग में महान पुण्य का कार्य है। अपने जीवन की परवाह किए बगैर दूसरे के जीवन को मौत के मुंह से निकालना ईश्वरीय प्रेरणा से ही संभव है। डॉक्टर शर्मा ने राहुल में साहस के ऐसे अद्वितीय गुण को  परिवार से मिले संस्कार की धरोहर कहा। इस अवसर पर इतिहासकार और साहित्यकार डॉक्टर हिमेन्द्र बाली "हिम" ने कहा कि राहुल रैना के अदम्य साहस की प्रवृत्ति ने तत्तापानी में  युगों पूर्व जमदग्नि ऋषि द्वारा प्रतिष्ठित करने का महान कार्य बताया। इस अवसर पर लेखक  सीता राम सिद्धार्थ ने कहा कि यह एक बहुत ही मार्मिक और ऐतिहासिक घटना है। राहुल रैना ने सनातन धर्म व जीवन शैली के उन गुणों कोअपने में समाहित किया है जो हिन्दुओं के जीवन का मेरुदंड थी। हीरामणि भारद्वाज ने कहा कि राहुल को मिला सम्मान समाज के युवा वर्ग के लिए लिए प्रेरणा है।राहुल का यह सराहनीय कार्य प्रेम रैना परिवार के संस्कारों की अमूल्य निधि है।तत्तापानी  पंचायत के पूर्व प्रधान बाबुराम ने कहा कि राहुल की यह उपलब्धि न केवल तत्तापानी-करसोग-मंडी अपितु हिमाचल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।एमपी सुन्नी के चेयरमैन प्रदीप शर्मा ने कहा राहुल रैना का यह सराहनीय प्रयास  युवाओं को तथा समाज के हर वर्ग को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।कार्यक्रम में राहुल की माता श्रीमती एन्जला एम रैना ने राहुल के सराहनीय कदम को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सार्थकता प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हार्दिक  धन्यवाद किया। तत्तापानी के पुनरुद्धार और यहाँ के पर्यटन विकास के लिए अतुलनीय योगदान करने वाले राहुल के पिता प्रेम रैना जी ने राहुल रैना के स्वागत के लिए तत्तापानी -सुन्नी-करसोग वासियों का भावुक भाव से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्म की सार्थकता पुरषार्थ में ही है।हम अच्छी तरह सेवा करने योग्य बन सकें।यही प्रभु से कामना है।


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें