कानपुर पुलिस का अनोखा कारनामा पनकी दरोगा लेते हैं रिश्वत आरोपी दरोगा छोटे सिंह पर कार्यवाही की गई , डीसीपी पश्चिम ने दरोगा को किया निलंबित......
हाईटेक पुलिस अब कैश नही डिजिटल तरीके से लेती है रिश्वत.....जांच के बाद कार्यवाही का हुआ आदेश 

 ( स्वैच्छिक दुनिया ) , कानपुर :- सूबे के मुखिया यू पी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए नयी नयी योजनाए बना रहे है लेकिन शायद सूबे के हाकिम को पता नही की यू पी पुलिस पहले से ही हाईटेक है जी हां ताजा मामला कानपुर का है जहां घरेलू मामले की विवेचना कर रहे दरोगा जी ने हाईटेक तरीके से रिश्वत लेकर 2 आरोपियों के नाम निकाल दिए अब जरा रिश्वत लेने का नया तरीका भी सुन लीजिए रिश्वत का पैसा आरटीजीएस के माध्यम से सीधे दरोगा जी के एकाउंट में नाम छोटे सिंह, पद कानपुर के पनकी थाने में दरोगा, कारनामा आरटीजीएस और एनईएफटी से रिश्वत लेना जी हां पनकी थाना क्षेत्र की सविता मिश्रा ने दरोगा छोटे सिंह पर आरोप लगाया है कि दरोगा छोटे सिंह ने आरटीजीएस और एनईएफटी के ज़रिए रिश्वत लेकर उनके द्वारा ससुराल पक्ष पर लिखने गए मुकदमे से 2 नाम निकाल दिए दरअसल सविता मिश्रा का पति ओर ससुरालीजनों से विवाद चल रहा था सविता ने इसी साल मार्च में अपने पति और ससुराल वालों पर  वालों पर धारा 323, 504, 506, 380 मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक छोटे सिंह कर रहा था। पीड़ित ने विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक छोटे सिंह पर आरोप लगते हुए कहा है कि जाँच के नाम पर आरोपियों के नाम हटाने और धाराएं कम कर मुकदमे को कमजोर करने के लिए मोटी रकम छोटे सिंह ने यूपीआई और आरटीजीएस के जरिए अपने खाते में लिए है। इस मामले की शिकायत सविता ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से कर न्याय की गुहार लगाई है। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने लिया मामले का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर को पत्र लिख कर मामले को संज्ञान में ले कर जाँच कराने के आदेश दिए है.उपनिरीक्षक छोटे सिंह ने जो भी पैसा अपने खाते में मंगवाया है वह सब के सब ट्रांजेक्शन यूपीआई और आरटीजीएस के जरिये हुए है, इसका प्रमाण सविता मिश्रा ने राज्य महिला आयोग की सदस्य को लिखे पत्र के साथ दिए है। दिए गए प्रमाण के अनुसार यूपीआई के जरिए 36 हजार का ट्रांजेक्शन अगस्त के महीने में किया गया है। सविता ने बताया, इन दिए गए पैसों के अलावा कई बार आरटीजीएस के जरिए भी ट्रांजेक्शन किये गए है

वहीं डीसीपी वेस्ट ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एससीपी को जांच के आदेश दिए है।डीसीपी का कहना है जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी दरोगा छोटे सिंह पर कार्यवाही हो गई है, डीसीपी पश्चिम ने दरोगा जी को निलंबित कर दिया है l


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें