ड्रैगन का खतरनाक प्लान। अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बनाने की योजनाl

चीन मूलतः विध्वंसक देश हैl वह विश्व में बाहुबली बनने के सपने देख रहा हैl विस्तारवादी विदेश नीति के चलते चीन ताइवान, जापान का कुछ क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में कब्जा करने की योजना बना रहा हैl एक वेबसाइट की रिपोर्ट मैं जिसमें कुछ बड़े सैन्य अधिकारी, रिटायर्ड सेना के जनरल तथा रक्षा विशेषज्ञ और एनालिस्ट के अनुसार चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का दक्षिणी बड़ा हिस्सा मानता हैl रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि चीन ऐसा भारत को विचलित करने तथा मानसिक दबाव डालने के लिए किया करता हैl वर्तमान परिस्थितियों में रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन भारत को गई अलगाववादी आंदोलनों में उलझा कर उसे व्यस्त कर देना चाहता हैl और उसका ध्यान अरुणाचल प्रदेश तथा अन्य सीमांत इलाकों से हटाना चाहता हैl इसके अलावा चीन ऐसे मौके पर जब भारत अपनी अंदरूनी स्थितियों से निपटने में उलझा रहेगा तब वह अरुणाचल प्रदेश तथा अन्य क्षेत्रों में हमला कर अरुणाचल प्रदेश पर कब्जा करना चाहेगाl विशेषज्ञों के अनुसार यदि ऐसा नहीं हुआ तो चीन अपने दूसरे एक्शन प्लान के अनुसार चीन, पाकिस्तान तथा तालिबान को कश्मीर पर हमला करने को प्रेरित करेगाl चीन अपने नए शागिर्द तालिबान और जड़ खरीद गुलाम पाकिस्तान को मोहरा बनाकर जम्मू और कश्मीर में हमला करने को उत्प्रेरित करेगा। इसी समय ड्रैगन अरुणाचल पर हमला कर उस पर कब्जा करना चाहेगाl ड्रैगन का मानना है कि भारत एक साथ दो मोर्चे पर युद्ध नहीं कर सकता है।परिणाम स्वरूप चीन के अनुसार भारत जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को खोने की स्थिति में होगाl और ड्रैगन इस मंसूबे को 2025 तक पूरा करना चाहेगाl इसके विपरीत सच्चाई यह है कि वेबसाइट पर चीन की यह साजिश पूरी दुनिया के देशों ने देख और पढ़ कर, उसके इस खतरनाक मंसूबे की खुलकर आलोचना की हैl वेबसाइट की सूचना के अनुसार ड्रैगन 2025 तक ताइवान पर भी कब्जा कर लेना चाहता हैl इस आर्टिकल के अनुसार 2030 तक वियतनाम फिलीपींस जैसे देशों को हराकर दक्षिण चीन सागर पर संपूर्ण कब्जा कर लेना चाहता हैl और इसी दौरान ड्रैगन सेनकाकूस द्वीप से जापान को हटाकर अपने देश का लाल झंडा वहां पर फहराना चाहेगा। इसके बाद मंगोलिया पर हमला करके चीन इनर मंगोलिया का हिस्सा बना देगा। मंगोलिया पर कब्जा करने के बाद रूस पर भी हमला कर रूस के नियंत्रण वाले चीनी क्षेत्र को चीन में मिलाना चाहेगाl वह यह सपने देख रहा है कि चीन की सेना रूस तथा जापान की सेनाओं को हराने में सक्षम होगीl ड्रैगन अपनी अंदरूनी ताकत व्यापारिक, आर्थिक शक्ति और लगातार बढ़ाने में लगा हुआ है। उसकी वायु थल तथा जल सेना निसंदेह ड्रैगन एक बहुत शक्तिशाली देश है। और वह अपने पड़ोसी देशों के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। चीन अपनी पॉलिसी के अनुसार अपने पड़ोसियों को कभी चैन से नहीं रहने देना चाहता है। चीन के साथ सबसे मुश्किल बात यह है कि उसकी कोई अंदरूनी योजना तथा खबर वैश्विक मीडिया पर खुलकर नहीं आ पाती और ना ही उसकी किसी भी साजिशों से भरी हुई रूपरेखा भी दूसरे देश के खुफिया तंत्र पता नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में चीन गुप्त रूप से अपने पड़ोसियों की सीमाओं को धीरे-धीरे कब्जा करने में कई बार सफल भी रहा है। इन परिस्थितियों में जब तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है एवं पाकिस्तान की सरकार उसे कामकाज तथा प्रशासन चलाना सिखा रही है। और चीन तालिबान को आर्थिक मदद दे रहा है, इन तीनों की युति भारत के साथ-साथ रूस तथा अन्य एशियाई देशों के लिए एक बहुत बड़ा खतरे का संकेत है। यह विदित भी है कि भारत लगातार मित्र देशों के संपर्क में है । तालिबान के प्रति अपने रुख के पत्ते नहीं खोल कर सामने नहीं ला पाया है। ऐसे में इन तीनों के त्रिगुट के सामने मित्र देश क्या नई नीति निर्मित करते हैं। यह तो भविष्य ही बताएगा, पर भारत को विशेष सतर्कता की वर्तमान में आवश्यकता होगी













          संजीव ठाकुर
          छत्तीसगढ़

1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें