विमेन आइकन ऑफ 2021 अवार्ड से डा० माध्वी बोरसे जी को नवाजा गया !



( स्वैच्छिक दुनिया ):- डा० माध्वी बोरसे ( एडुटेनमेंट स्पोकन इंग्लिश व स्मार्ट क्लासेज ) की संस्थापक, एक शिक्षाविद , सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर , इंटरनेशनल स्पीकर  , पीडी मेंटर ,प्रोफेशनल ऑनलाइन इंग्लिश कोच , प्रेरक वक़्ता , लेखिका , बेटी एक लक्ष्य संस्थान में राजस्थान की राज्य अध्यक्ष, एनसीडब्लूडीसी की राष्ट्रीय सचिव , सोशल एक्टिविस्ट ,   आईडीवाईएम    राजस्थान की मुख्य निर्देशक , हॉनररी और पीस एमबेसडअर , “ईअर टू हियर “ की नेशनल एडवाइजर है !


डा० माध्वी बोरसे जी, पिछले 8 साल से छात्रों को पढ़ा रही है, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं! उन्होंने शिक्षा को एक अलग और बेहतरीन तरीक़े से प्रस्तुत किया है जहाँ बच्चे वयस्क और वरिष्ठ नागरिक बिना तनाव के मनोरंजनक रूप से पढ़ाई कर सकते है। वह समाज में सभी नारियों के लिए एक मर्गदर्शक के तौर पर कार्य कर रही है। वह एक ज़िंदादिल इंसान है । इनका पढ़ाने का तरीक़ा सबसे अलग और रोमांचक है जहाँ आजकल बच्चे वयस्क गीतों से अपना मनोरंजन करते है वही डा० माध्वी बोरसे ने अपने पढ़ाने के तरीक़े  में ही गीतों  की धुन को शामिल कर दिया वह अंग्रेज़ी को बहुत ही आसान तरीक़ों से पढ़ाती है । वह डांस, एक्शन, एक्टिविटीज, ड्रामा, एक्टिंग,  इन सभी तरीको से वह पढ़ाई को बहुत ही मनोरंजक बना देती है जिससे पढ़ने का तरीका बहुत ही आसान लगता है। उनका सबसे अच्छा तरीका पीएचडी रिसर्च फ्रेम वर्क है, इस तरीके मे पढ़ने वाले का बॉडी माइंड दोनों इंगेज रहता है। इसी तरीके से वो बहुत से बच्चो हो या बड़े को अंग्रेजी बोलना सिखा चुकी है और अभी भी निरंतर सिखा रही है!  वह समाजसेवा मे निरंतर कार्यरत है! वह सभी को पढ़ा ही नहीं रही है, साथ ही साथ महिलाओं को रोजगार भी दिला रही है, खासतौर से महिलाओं को, इन्होंने बहुत सारी, कविताएं और आर्टिकल इंसानियत, शिक्षा और 21वीं सदी की नारी को अपने जीवन कैसे व्यतीत करना चाहिए पर लिखे हैं और कैसे जीना चाहिए, जाने-माने प्लेटफार्म पर मार्गदर्शन कर रही है! इन्हें बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स, मेडल, वर्ल्ड रिकॉर्ड और डॉक्टरेट से भी नवाजा गया है! इनके इंटरव्यू रेडियो ही नहीं टीवी पर भी हुए हैं, इनकी स्टोरी इतनी प्रेरणादायक है की वह बहुत सी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मैगजीन में भी छपी है!
इनके अंदर कलाओं का भरमार है, इन्हें शिक्षा आसान तरीकों से पढ़ाना, रैपिंग, कविताएं बनाना, आर्टिकल्स लिखने से लेकर, बहुत सी चीजों में यह माहिर है! इनका मानना है कि अगर आप अपनी जिंदगी अपने पैशन, इंसानियत, और रूटीन में पूरी तरह से व्यस्त करें, तो आप बहुत खुश रह सकते हैं! 
डॉ माध्वी बोरसे जी समाज मे नारियों के लिए एक मिसाल के तौर पर काम कर रही है।
इनका सपना है एक दिन हर इंसान पढ़ना चाहे, और उसे पढ़ने में खुशी हो, इसीलिए वह आसान से आसान तकनीकों को, लाने की कोशिश कर रही है और समाज में सभी को बराबर का दर्जा मिले, चाहे कोई किसी भी जाति का या धर्म का हो, या कोई भी जेंडर का! डॉ अश्विनी महेंद्र अग्रवाल श्रमिक उत्थान जन कल्याण संस्थान की फाउंडर है, यह स्वयं महिला सशक्तिकरण की बहुत बड़ी मिसाल है! डॉ माध्वी बोरसे जी के समाज मे नारियों के लिए प्रोत्साहन को देखते हुए , श्रमिक उत्थान जन कल्याण संस्थान की फाउंडर  डॉ अश्विनी महेंद्र अग्रवाल ने विमेन आइकन ऑफ 2021 अवार्ड से डा० माध्वी बोरसे जी को नवाजा !

1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें