बढ़ता भारत घटती इंसानियत

जनाब ये बढ़ता हुआ भारत है जहां खाद्य तेल 200 डीजल पेट्रोल 110 और रसोई गैस1000 न हो तो भारत का नाम कैसे रौशन होगा ।चाय दुकान पर एक सज्जन ने यह बात बडे अदब से कही न्यू इंडिया धनवान हो गया है ।जहां की जीडीपी 7•5 से लगातार घटकर दो ढाई पर है। 

नये भारत की रहन सहन बदल गयी है बोलने के अंदाज बदल गये हैं आखिर हाफ पैट का प्रचलन का असर अब साफ दिख  रहा है अब तो ताऊजी भी हाफ पैंट पहनने लगे हैं ।गिरती सभ्यता की घिनौनी कहानी आये दिन अखबारो मे पढने को मिल रही है । वो कचहरियो की लंबी कतारें फैशन से लैस होकर एक फाइल में सिमट गयी है।यह सब बढते भारत में घटते रिश्तो का कमाल है जनाब ।

एक मोहतरमा ने तो कमाल ही कर दिया खुद ही बढ़ते भारत का दामन थाम लिया है और ऐसी ऐसी मनगढंत तरकीब जिसका कोई वजूद न हो वैसा ही भ्रम इस बढते भारत के लिए बना लिया है ।अच्छा है ।शायद कुछ तसल्ली दे सके खुद को ।अजीब विडम्बना रही है इस बढते भारत की । अमीर बढते ही जा रहे है और आम जन गिरते ही जा रहे है।

जी हजूरी और चमचागिरी की सारे हदें पार कर आखिर किस भारत का सपना साकार करेगे ।अरे भाई ऐसे थोडे न भारत बढेगा भारत को बढाना है तो गरीबो को बढाना होगा आर्थिक औद्योगिक विकास करना होगा तभी सही मायने में बढती भारत की नीव होगी।।

आजकल एक चुनिंदा शब्द मिला है भक्त अरे मुर्ख इस कृषि प्रधान देश में कितने युवा खेत की मिट्टी लगाते हो शरीर में ! सभी को नौकरी चाहिए! तो राशन कैसे सस्ता होगा उपजेगी कम और खपत हो बहुत तो ऐसी मंहगाई सहनी होगी । 

सवाल सिर्फ इतना ही नही है।जमाखोरी से भी देश और दुनिया परेशान है।ये पैसा बोल रहा है गरीबो का दिल पिघल रहा है पेट जल रहा है इससे किसी को क्या वास्ता कही मारपीट हो जाय थोडी हिसा हो जाय फिर देखिए नेताओ का घटना प्रदर्शन और मगरमच्छ के आंसू उसके लिए 10 राज्य लांघकर भी आ जाएंगे आंसू बहाने।।

मुद्दा अनेक है पर मारपीट और हिंसात्मक मुद्दे हर पार्टीयां गून गूनाती रही है। अभी लखीमपुर उसका उदाहरण है।भूख मंहगाई वेरोजगारी पर इनके एक बोल नही निकलते और बढते भारत का सपना सजाते है ।आज देश में वेरोजगारी दर सबसे ऊंचे पायदान पर है मंहगाई चरम पर है।कई लोग आज भी भूखे सो जाते है ।इसलिए बंद करो ऐसे प्रवचन को जिसे सुनकर अनायास ही मन जहर हो जाता हो।।
                                          












           आशुतोष 
        पटना बिहार 

1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें