हिमाचल के चवासी क्षेत्र में परम्परागत ढंग से मनाई गई बूढ़ी दीवाली

हिमाचल प्रदेश जिला मण्डी के करसोग उपमण्ङल के च्वासी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में बूढी दीवाली पर्व की धूम रही । सायंकाल में च्वासी के विभिन्न मंदिरों में श्री नाग च्वासी मंदिर महोग ,श्री नाग हुंगलू मंदिर खन्योल च्वासी तथा ,श्री बाङी भगवती दुर्गा जी मंदिर चखाना में एक दिवसीय दीपावली उत्सव की धूम रही। यह दीपावली च्वासी क्षेत्र के महोग , खन्योल च्वासी तथा चखाना व  साथ लगते अन्य क्षेत्रों में भी मनाई गई । करसोग क्षेत्र में दीपावली का सामूहिक उत्सव का आयोजन बहुत से देव मंदिरों में किया गया।  च्वासी क्षेत्र के इन मंदिरों में सायंकाल से ही दीपावली की धूम रही । रात होते होते अन्य क्षेत्रों से आये लोग व स्थानीय लोग इक्कठे हुए और विधि विधान व रिती रिवाज से
 देव पूजा अर्चना शुरू हुई लोगों ने देवताओं के आंचल में शीश नवाया । देर रात होते होते यह और भी देखने योग्य बना । मंदिरों के कारदारों व विभिन्न मंदिर सदस्यों ने रात्रि रिती रिवाजों के साथ रात्री काव, सीया जती प्राचीन गीत गाये
 देर रात्रि की रस्मे शुरू हुई  कमेटी के सदस्य व कारदारों ने मंदिर मैदान में बङी बङी लकङियो को आग लगाकर उससे बङे बङे अंगारों से दीपावली की रस्मे शुरू हुई। देर रात को देव धुन विधि विधान से शुरू हुई और देव वाद्य यंत्रों की पारंपरिक थाप पर गुर आवेशीत हुए।
देव गुरों ने उन जलते हुई आग के अंगारों को आर पार किया और बाद में प्रजा हार को आशीर्वाद दिया । लोगों ने देव गुरों के माध्यम से अपना वर्तमान व भविष्य जाना व रोग मुक्ति, भूत पिशाच व हारी बीमारी से मुक्त होने के लिए प्रार्थना की 
च्वासी क्षेत्र के युवा समाज सेवी व कारदार च्वासीगढ़ टी सी ठाकुर  जी का कहना है ,कि करसोग, सिराज,  शिमला, कुल्लू के आनी का साथ लगते क्षेत्रों में भी यह दीवाली  विभिन्न मंदिरों में मनाई गई।  इस दीपावली की शान ही निराली है यह उत्सव सुख और समृद्धि का द्योतक है। च्वासी क्षेत्र में बूढ़ी  दीवाली  को पुरुष, महिलाऐं ,बच्चे व बुजुर्ग  अत्यंत श्रद्धा व आस्था से मनाते है।

1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें